Cryptocurrency Bill : क्रिप्टोकरेंसी होगी लीगल, अमेरिका लेकर आ रहा स्पेशल बिल
बिटकॉइन की तेजी लगातार चमक रही है। बिटकॉइन द्वारा प्रतिदिन नए रिकार्ड बनाए जा रहे है। इसके कारण बिटकाॅइन में निवेश करने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। दुबई में बिटकाइन की चलन की अनुमति देने के बाद बिटकॉइन ने तेजी पकड़ी है और इसका सीधा फायदा इसके निवेशकों को हो रहा है।
अमेरिका संसद में भी क्रिप्टोकरेंसी करेंसी के समर्थन में स्पेशल बिल आ रहा है। इसके कारण निवेशकों की क्रिप्टोकरेंसी के प्रति विश्वास बढ़ा है। आने वाले समय में भी बिटकॉइन में तेजी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
ट्रेड वॉर बढ़ने से बिटकॉइन की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। पिछले एक हफ्ते में ही बिटकॉइन की कीमतों में करीब 15 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। पहली बार बिटकॉइन 1.23 लाख डॉलर के लेवल को पार कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को फेवर करने वाला एक बिल अमरीकी संसद में बहस के लिए आने वाला है। डोनाल्ड ट्रंप क्रिप्टोकरेंसी की वकालत कर रहे हैं। इस वजह से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को बूस्ट मिल रहा है।
चांदी ने भी लगाई लंबी छलांग
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के साथ बिटकॉइन सहित तमाम क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में पिछले एक सप्ताह में बड़ी तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतें 14 साल के उच्चतम स्तर 39.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, जिससे भारत में भी एमसीएक्स पर प्रति किलो वायदा चांदी की कीमतें 2500 रुपए चढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपए को पार कर गई।
हालांकि बाद में कीमतों में नरमी आई और यह 1.13 लाख रुपए के ऊपर रही। वहीं टैरिफ वॉर से ग्लोबल अनिश्चितता बढ़ने के कारण निवेशक हेज के तौर पर बिटकॉइन पर जमकर दांव लगा रहे हैं, साथ ही अमरीकी संसद में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के फेवर आने वाले बिल के कारण बिटकॉइन की कीमतें 1.23 लाख डॉलर के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई।
रिटर्न में चांदी ने सोना को पछाड़ा
भारतीय निवेशक अब तेजी से चांदी की ओर रुख कर रहे हैं। इस साल चांदी के रिटर्न ने सोने को पीछे छोड़ दिया है। पिछले तीन महीने में ही घरेलू चांदी की कीमतें 21 प्रतिशत बढ़ी हैं, जबकि सोने में केवल 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले साल इसी दौरान सोने की कीमतें 34 प्रतिशत बढ़ीं, जबकि चांदी में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
आमतौर पर निवेशक कीमतें बढ़ने पर बिकवाली शुरू कर देते हैं, लेकिन इस बार रेकॉर्ड कीमत पर भी लोग निवेश कर रहे हैं। अमरपाली ग्रुप के सीईओ चिराग ठक्कर ने कहा, चांदी की मांग निवेश और उद्योग की जरूरतों के कारण लगातार बढ़ती जा रही है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि रिटर्न देने में आगे भी चांदी सोने को पीछे छोड़ सकती है।