Grocery Market : मौसम समस्याओं और देरी से बुवाई के कारण जीरे की कीमतों में उछाल
किराना बाजार में आपूर्ति बढ़ने से नारियल के भाव में गिरावट दर्ज की गई, जबकि खोपरा गोला के भाव नरम रहे। जबकि जीरे के रेटों में उछाल देखने को मिला है। खोपरा बूरा में आगे गिरावट बताई गई। वायदा कारोबार में जीरा की कीमतें 0.67 प्रतिशत बढ़कर 21,035 पर बंद हुई, जिसे मौसम संबंधी रुकावटों और बुवाई में देरी से सपोर्ट मिला, जिससे बाजार का सेंटिमेंट मजबूत बना हुआ है।
वायदा में मजबूती से हाजर में भी भाव मजबूत रहा। शकर 4000 से 4060, गुड़ भेली 3700 से 3800, कटोरा 4000 से 4100, लड्डू 4400 से 4500, बर्फी 5300 से 5400, ग्लास 4900 से 5500, खोपरा गोला कट्टे में 315 व बाक्स में 330 से 375, खोपरा बुरा 3050 से 6000 रुपए।
पूजन सामग्री नारियल 120 भरती 2250 से 2300, 160 भरती 2200 से 2300, 200 भरती 2300 से 2350, 250 भरती 2550 से 2600, देशी कपूर 825 से 900, पूजा बादाम 115 से 125, बेस्ट 180 से 225, पूजा सुपारी 425, अरीठा 175 रुपए। केसर 200 से 270 रुपए प्रति ग्राम, सिंदूर (25 किलो) 7300 रुपए।
खड़े मसालों के भाव
जीरा 235 से 240, मीडियम 245 से 250, बेस्ट 265 से 280, सौंफ मोटी 115 से 135, मीडियम 145 से 165, बेस्ट 250 से 325, एक्सट्रा बेस्ट 340 से 360, बारीक 220 से 275, लौंग चालू 725 से 750, बेस्ट 780 से 810, दालचीनी 245 से 250, बेस्ट 255 से 260, जायफल 815, बेस्ट 850, जावत्री 1675 से 1875, बेस्ट 2050, बड़ी इलायची 1575 से 1675, बेस्ट 1775 से 2100, बाद्यान फूल 405 से 455, बेस्ट 525 से 600, साहजीरा खर 425, ग्रीन 925 से 975, तेजपान 90 से 97 रुपए।
सूखे मेवों के थोक भाव
मखाना 950 से 975, बेस्ट 1150 से 1250, एक्सट्राबेस्ट 1450 से 1500, पिस्ता इरानी 1975 से 2020, बेस्ट 2150 से 2200, पिशोरी 2975 से 3050, नमकीन पिस्ता 925 से 1100, अखरोट 590 से 650, बेस्ट 800 से 845, अखरोट गिरी 1250 से 1650, जर्दालू 375 से 475, बेस्ट 550 से 650, बादाम इंडिपेंडेट 770 से 780, कैलिफोर्निया 845 से 860, गोटा दाना 930 से 945, टांय 750 से 800, खारक 75 से 85, बेस्ट 265 रुपए।