Dal bhav : देसी तुवर की आवक में काफी कमी, दस दिन चलेगा मंदी का दौर
आयात महंगा पड़ने से तुवर में बिकवाली कम हो गई है, वहीं खपत का सीजन होने के कारण आने वाले दिनों में मांग बढ़ने की उम्मीद है। कर्नाटक और महाराष्ट्र में देसी तुवर की आवक में काफी कमी है और नीचे के दाम पर स्टॉकिस्ट भी अब पहले जैसी तेज बिकवाली नहीं कर रहे।
चालू खरीफ सीजन में तुवर की बुआई पिछले साल की तुलना में कम रही है, जिससे दिसंबर में होने वाली नई फसल की आवक तक सप्लाई पर दबाव बना रह सकता है। आगामी त्योहारी और विवाह शादियों के सीजन को देखते हुए कीमतों में बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है।
बाजार अगले 8-10 दिन और इसी प्रकार हल्की तेजी मंदी के बीच चल सकता है और बाद में तेजी देखने को मिल सकती है। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में छावनी अनाज मंडी में अवकाश रहा। प्रायवेट कारोबार में चना घटकर 6200 रुपए क्विंटल बिका।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 6175, ऑस्ट्रेलिया 6250, तुवर लेमन 6300 व उड़द एफएक्यू 7300 रुपए।
दलहन : चना कांटा 6200 से 6225, डंकी 5600 से 5800, विशाल 6150 से 6225, काबुली डॉलर 9000 से 9500, रशियन 6300 से 6400, बिटकी 5200 से 5400, मसूर 6200 से 6250, तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 6500, महाराष्ट्र लाल 6500 से 6600, कर्नाटक 6700, निमाड़ी 6000 से 6400, मूंग बेस्ट नया बोल्ड 7800 से 8100, उड़द गर्मी का 6500 से 7300 रुपए क्विंटल।
दालें : चना दाल 7९०० से ८०००, मीडियम ४३०० से ४५००, बोल्ड ४८०० से ४९००, मसूर दाल मीडियम 7850 से 7950, बोल्ड ८050 से 8150, तुवर दाल सवा नंबर 6900 से 7100, फूल 8100 से 8300, बेस्ट तुवर दाल 8500 से 9600,
ब्रांडेड तुवर दाल 10100, मूंग दाल मीडियम 8900 से ९०००, बोल्ड 9300 से 9500, मूंग मोगर 9400 से 9500, बोल्ड 9800 से 9900, उड़द दाल मीडियम 8500 से 8600, बोल्ड 8700 से 8900, उड़द मोगर 9800 से 10000, बोल्ड 10100 से 10200 रुपए।