Chana Dal Price : चना दाल और बेसन की मांग कमजोर, दामों पर लगातार दबाव
चने का बाजार लगातार दबाव में चल रहा है और पिछले 1 महीने में बाजार 275 और पिछले 1 साल में 1300 रुपए टूट चुका है, घरेलू और आयातित दोनों बाजारों में चना कीमतों में नरमी रही क्योंकि चना दाल और बेसन की मांग कमजोर बनी हुई है और मिलें सिर्फ जरूरत भर की खरीद कर रही हैं। बंदरगाहों पर स्ट्रेलियाई चने की भारी आवक से सप्लाई बढ़ी है।
ऑस्ट्रेलिया से अक्टूबर में 1.18 लाख टन से ज्यादा चना निर्यात हुआ और भारत में अब तक कुल आयात 1.81 लाख टन के पार पहुंच चुका है, जिससे सप्लाई साइड काफी सहज बनी हुई है। रबी सीजन में देशभर में चना बुवाई 4 प्रतिशत बढ़कर 77.84 लाख हेक्टेयर हो चुकी है, हालाकि महाराष्ट्र में बुवाई 7 प्रतिशत घटी, जबकि राजस्थान और गुजरात में 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त दर्ज की गई है।
चने पर फिलहाल 10 प्रतिशत आयात शुल्क है जिसमें बढ़ोतरी की अभी कोई उम्मीद नहीं है, इसलिए किसी बड़े उछाल की उम्मीद नहीं दिखती। ऑल ओवर देखा जाए तो आगे के समय में भी कमजोर मांग पर्याप्त स्टॉक पीली मटर की उपलब्धता और अच्छे फसल संकेतों के चलते चना बाजार रेंज-बाउंड रह सकता है लेकिन यहां से बड़ी गिरावट नहीं दिखती क्योंकि पहले ही चने का बाजार काफी नीचे आ चुका है, लेकिन रिकवरी भी 50-100 से अधिक कि नहीं दिख रही।
मसूर के वैश्विक बाजार मूल्य पर पिछले - सप्ताह भी दबाव कायम रहा। कनाडा - तथा ऑस्ट्रेलिया जैसे शीर्ष उत्पादक एवं निर्यातक देशों में विशाल उत्पादन - की पुष्टि होने से कीमतों में नरमी का माहौल देखा गया। कनाडा की सरकारी एजेंसी स्टैंट्स कैन तथा ऑस्ट्रेलिया की सरकारी संस्था अबारेस ने अपने-अपने देश में मसूर के उत्पादन में जोरदार बढ़ोत्तरी होने का अनुमान लगाया है। मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 5150, ऑस्ट्रेलिया 5325, तुवर सफेद 5600 व उड़द एफएक्यू 6950 रुपए।
दाल-दलहनों की थोक कीमतें
दलहनः चना कांटा 5700 से 5750, डंकी चना 4700 से 4900, विशाल 5400 से 5450, काबुली डॉलर 8000 से 8500, रशियन 5500 से 5700, बिटकी 5000 से 5200, मसूर 5800, तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 6600 से 6800, महाराष्ट्र लाल 6700 से 6900, कर्नाटक 6800 से 7000, निमाड़ी 6200 से 6700, मूंग बेस्ट गर्मी का 7800 से 8200, बोल्ड 8100 से 8300, मोगर 5500 से 6500, उड़द बोल्ड 7000 से 7200, हल्का 3000 से 5000 रुपए क्विंटल।
दालें: चना दाल 7200 से 7300, मीडियम 7400 से 7500, बोल्ड 7700 से 7900, मसूर दाल बोल्ड 7650 से 7750, तुवर दाल सवा नंबर 7200 से 7400, फूल 8400 से 8600, बेस्ट तुवर दाल 9400 से 10400, ब्रांडेड तुवर दाल 11000, मूंग दाल मीडियम 9000 से 9100, बोल्ड 9500 से 9700, मूंग मोगर 9600 से 9700, बोल्ड 10000 से 10200, उड़द दाल मीडियम 8800 से 9000, बोल्ड 9200 से 9400, उड़द मोगर 9900 से 10100. बोल्ड 10200 से 10300 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चने में नरमी रही। काबली चना (42-44) 10000, (44-46) 9700, (58-60) 7800, (60-62) 7600 रुपए।