Deposit Scheme : बैंक ऑफ बड़ौदा निवेश की बेहतरीन स्कीम, ब्याज दर कम करने के बाद भी 7.20 तक देगा रिटर्न
सीनियर सिटीजन्स के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा का 444 दिनों का निवेश प्लान (स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम) बेहतर विकल्प हो सकता है, क्योंकि दिसंबर में आरबीआई की रेपो रेट में कटौती के बाद भी इस प्लान की ब्याज दरें कम नहीं हुई हैं। अभी भी 60 प्लस उम्र वालों को 7.10% तो 80 प्लस उम्र वालों को 7.20 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है।
इस प्लान में सीनियर सिटीजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से निवेश कर सकते हैं। चाहें तो बैंक की नजदीकी शाखा जाकर यह प्लान ले सकते हैं। या फिर नेट बैंकिंग/मोबाइल एप के जरिए इसमें निवेश सकते हैं। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य निवेशकों की तुलना में अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है। यही वजह है कि यह स्कीम बुजुर्गों के लिए ज्यादा फायदेमंद है।
मुनाफे का गणित समझिए
यदि 3 लाख रुपए निवेश करते हैं तो 444 दिन बाद 3 लाख 26 हजार 274 रुपए मिलेंगे। यानी 26,274 रुपए गारंटीड मुनाफा मिलेगा। इसमें दो तरह से निवेश कर सकते हैं। पहला कॉलेबल यानी मैच्योरिटी से पहले पैसे निकाल सकते हैं। दूसरा नॉन-कॉलेबल इसमें मैच्योरिटी से पहले पैसे नहीं निकाल सकते हैं। यदि आप नॉन-कॉलेबल के तहत अपना निवेश करते हैं तो इसमें कॉलेबल की तुलना में 0.05 तक अतिरिक्त ब्याज मिल रहा है।