{"vars":{"id": "127470:4976"}}

तुर्किये में Domino's का संकट, भारत में शेयर टूटे, जानें पूरी वजह

 

Domino Pizza: Domino's Pizza ब्रांड का संचालन करने वाली Jubilant FoodWorks के शेयरों में जुलाई 2025 की शुरुआत में गिरावट दर्ज की गई है। बाजार खुलते ही कंपनी के स्टॉक्स करीब 3% तक फिसल गए। इसकी अहम वजह तुर्किये से आया कमजोर कारोबारी प्रदर्शन बताया जा रहा है। ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, डोमिनोज़ तुर्की की इस तिमाही में 2.2% की नेगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई है। कंपनी ने वहां 7 नए आउटलेट शुरू किए, लेकिन एक स्टोर को बंद भी करना पड़ा।

शेयर बाजार में इस गिरावट का सीधा असर देखने को मिला, जहां कंपनी के स्टॉक्स 713 रुपये से गिरकर 688 रुपये तक पहुंच गए। हालांकि, कुछ देर बाद थोड़ी रिकवरी के साथ यह लगभग 694 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

अगर कंपनी के Q1 नतीजों की बात करें, तो कंसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 2,261 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सालाना आधार पर 17% की बढ़त देखी गई। इस तिमाही में कंपनी ने 73 नए स्टोर जोड़े, जिससे कुल स्टोर की संख्या 3,389 हो गई है। भारत में डोमिनोज़ ब्रांड के अंतर्गत 11.6% की ग्रोथ देखने को मिली, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खासतौर पर तुर्किये में प्रदर्शन कमजोर रहा।

ब्रोकरेज फर्मों की राय अब भी सकारात्मक है। उनका मानना है कि कंपनी लगातार ग्रोथ की दिशा में आगे बढ़ रही है और डोमेस्टिक मार्केट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है। हालांकि, तुर्किये जैसी विदेशी यूनिट्स में गिरावट निवेशकों के लिए चिंता का कारण बन सकती है।