{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Gold News : सोने पर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, खरीदारों की चिंता को किया कम 

केंद्र सरकार ने इस फैसले को जुलाई माह से कर दिया लागू
 
 

सोना के रेट तेजी से बढ़ रहे है और आम आदमी की खरीद से बाहर जा रहा है। आम लोगों की परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है। हर कोई व्यक्ति 22 या 18 कैरेट के गहनों को नहीं खरीद सकता। इसलिए फिलहाल 9 कैरेट सोने के गहनों की खरीद तेजी से बढ़ रही है।

नौ कैरेट सोना खरीदने वाले लोगों को चिंता रहती थी कि कहीं यह पूरी तरह से नकली तो नहीं है। सरकार ने ऐसे ही लोगों की चिंता को मिटा दिया है। सरकार ने लोगों को शुद्धता की गारंटी देने के लिए स्पेशल नियम लेकर आई है और यह जुलाई माह से ही नियम लागू हो जाएगा। 

सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अधीन काम करने वाले भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने ऐलान किया है कि अब नाौ कैरेट सोने के गहनों पर भी हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दिया गया है।  अब 22 व 18 कैरेट सोना खरीदने के दौरान मिलने वाली शुद्धता की गारंटी की तरह ही नौ कैरेट पर सोने पर भी शुद्धता की गारंटी मिलेगी।

हॉलमार्किंग होने से ग्राहको को मिलेंगे उचित दाम 

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 9 कैरेट के सोने पर भी हॉलमार्किंग लगा दी है। हॉलमार्किंग लगाना सोने की शुद्धता को दर्शाता है। गहने के ऊपर एक निशान बनाया जाएगा और उस निशान से ही पता चल जाएगा कि यह सोना कितने कैरेट का है और उसकी गुणवत्ता क्या है। इससे सोने में मिलावट तो नहीं है इसकी पूरी जानकारी देगा।

अगर ग्राहक हॉलमार्किंग लगे सोने को आगे बेचता है तो उसी वहीं शुद्धता मानी जाएगी और उसकी कीमत के हिसाब से उसमें कोई धोखा नहीं है। इससे न सिर्फ खरीदार को सुरक्षा मिलती है, बल्कि सोने की बिक्री या आगे चलकर एक्सचेंज में भी आसानी होती।