{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Bitcoin : बिटकॉइन दुनिया के यह पांच लोग है सबसे ताकतवर, बेच दे तो हिल जाएगी पूरी दुनिया

बिटकॉइन का मार्केट कैप 2.3 ट्रिलियन डॉलर के आसपास  
 

बिटकॉइन ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया हुआ है। जहां पर बिटकॉइन के रेट हर रोज आसमान को छू रहे है। इसके कारण बिटकॉइन में निवेश करने वाले लोगों को मालामाल बना दिया है। फिलहाल बिटकॉइन 1,18,000 से 1,20,000 डॉलर के बीच में चल रा है। बिटकॉइन ने 14 जुलाई को नया रिकार्ड बना दिया। जहां पर बिटकॉइन के रेट 1,23,000 डॉलर तक पहुंच गए। यह बिटकॉइन का अब तक का सबसे हाइस्ट शिखर था।

आपको बता दे कि बिटकॉइन का मार्केट कैप 2.3 ट्रिलियन डॉलर के आसपास है। ऐसे काफी लोग है जिनके पास बिटकॉइन का काफी लंबा चौड़ा स्टाक है। अगर वह आज के दिन इन स्टाक को बेचने लगे तो विश्व के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। हालांकि बिटकॉइन के माध्यम से भी अब भी वह अमीर लोगों की श्रेणी में आते है। हालांकि यह वह लोग है जिन्होंने शुरुआत में ही बिटकॉइन का माइन किया था और अब तक स्टाक किए हुए है। आपको विश्व में सबसे ज्यादा बिटकॉइन करने वाले लोगों की जानकारी देते है। 

पहले नंबर पर सतोषि नकामोटो

बिटकॉइन होल्डर में सबसे ऊपर नाम सतोषि नकामोटो का नाम आता है। इनके पास एक अनुमान के अनुसार 11 लाख बिटकॉइन है। सतोषि नकामोटो को बिटकॉइन के रहस्यमयी निर्माता कहा जाता है। सतोषि नकामोटो ने वर्ष 2008 में बिटकॉइन का व्हाइट पेपर जारी किया था। इसमें ऑन-चेन डेटा के अनुसार उन्होंने 54,316 ब्लॉक माइन किए, जिसमें से हर ब्लॉक से उन्होंने 50 बिटकॉइन कमाए। उनके पास करीब 22,000 वॉलेट्स में 11 लाख बिटकॉइन हैं, जो अब तक खर्च नहीं हुए. अगर ये बिटकॉइन बाजार में आए तो क्रिप्टो बाजार में बड़ी हलचल पैदा हो जाएगी। 

दूसरे नंबर विंकलवॉस ट्विन्स

विंकलवॉस ट्विन्स बिटकॉइन खरीदने वाले बड़े निवेशकों में आते है। इनके पास अनुमानित 70,000 बिटकॉइन है। वर्ष 2008 में फेसबुक से 6.5 करोड़ डॉलर के समझौते के बाद, उन्होंने बिटकॉइन की शुरुआती दिनों में लगभग 1,20,000 बिटकॉइन खरीदे। इस समय एक बिटकॉइन की कीमत 100 डॉलर से भी कम थी. अब उनके पास अनुमानित 70,000 बिटकॉइन हैं। 2014 में उन्होंने जेमिनी क्रिप्टो एक्सचेंज शुरू किया, जो क्रिप्टो इंडस्ट्री में अब एक बड़ा नाम हो चुका है। 

तीसरे नंबर टिम ड्रेपर

अमेरिकी वेंचर कैपिटलिस्ट टिम ड्रेपर बिटकाइन रखने वाले दुनिया के तीसरे व्यक्ति है। वर्ष 2014 में सिल्क रोड मार्केटप्लेस से जब्त 29,656 बिटकॉइन को 1.87 करोड़ डॉलर में खरीदा था। उस समय एक बिटकॉइन की कीमत 632 डॉलर थी। अब इसकी कीमत ने उनके निवेश को सबसे समझारी माना गया। ड्रेपर बिटकॉइन और डिसेंट्रलाइजेशन के बड़े सपोर्टर हैं और इसे "भविष्य की करेंसी" मानते हैं।

चौथे नंबर पर माइकल सेलर 

माइकल सेलर दुनिया के चौथे बिटकाइन रखने वाले व्यक्तियों में शामिल है। उनके पास 17,732 बिटकॉइन है। माइकल सेलर MicroStrategy के संस्थापक है। वर्ष 2020 में उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने 17,732 बिटकॉइन को 17.5 करोड़ डॉलर में खरीदा। इसकी कीमत अब 150 करोड़ डॉलर के करीब है। MicroStrategy के जरिए उन्होंने कंपनी के लिए भी भारी मात्रा में बिटकॉइन खरीदा. सेलर बिटकॉइन को "साइबरस्पेस में एक भ्रष्टाचार-मुक्त बैंक" मानते हैं और लंबी अवधि में इसकी वैल्यु के बड़े सपोर्टर हैं. उनकी कुल संपत्ति 4.8 अरब डॉलर अनुमानित है।

चांगपेंग झाओ पांचवें नंबर पर 

चांगपेंग झाओ क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में सबसे शक्तिशाली लोगों में गिना जाता है। वह Binance के संस्थापक है। उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा Binance में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी और 9.4 करोड़ BNB टोकन से आता है। वर्ष 2014 में उन्होंने शंघाई में अपना अपार्टमेंट बेचकर 10 लाख डॉलर के बिटकॉइन खरीदे, जो तब 1,300 बिटकॉइन थे। यह अब 12.4 करोड़ डॉलर से ज्यादा की है। उनकी कुल संपत्ति 36.9 अरब डॉलर अनुमानित है।