Today Gold Silver Price : सोना व चांदी के भाव नए रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचे, 14 साल में चांदी उच्चतम स्तर पर
अमरीका में इस महीने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच अमरीकी डॉलर में आई कमजोरी अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ घरेलू स्तर पर भी सोने और चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने क कीमतें 3673 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने से एमसीएक्स पर भी दिसंबर में डिलिवरी वाला वायद सोना 1200 रुपए चढ़कर अपने नह ऑल-टाइम हाई 1,10,849 रुपए पर पहुंच गया।
ग्लोबल बाजार में चांदी 42 डॉलर प्रति औंस के करीब रही, जो 14 साल का उच्चतम स्तर है। पिछले एक महीने में चांदी करीब 10 प्रतिशत तो सोना 7.5 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। जयपुर सर्राफ में शुद्ध सोना 1700 रुपए की छलांग लगाकर 1,12,000 रुपए व जेवरात 1500 रुपए बढ़ककर 1,04,400 रुपये रहा। चांदी 1400 रुपए उछलकर 1,28,100 रुपए प्रति किलो रही।
बुधवार को चांदी में उछाल, सोना के भाव स्थिर
बुधवार की बात की जाए तो वायदा बाजार में सोना के रेट स्थिर बने हुए है और रेटों में ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है जहां पर सोना 109000 के आसपास ही कारोबार करते हुए नजर आ रहा है। वहीं चांदी की बात की जाए तो चांदी में उछाल देखने को मिल रहा है। जहां पर चांदी के रेट 500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से तेजी आई है। आने वाले समय में चांदी के रेट ओर भी उछाल देखने को मिल रहा है।
सोने की कीमत में तेजी की ये हैं अहम वजहें
डॉलर इंडेक्स फरवरी 2025 के 110 से गिरकर 97.7 पर आ गया है, जिससे सुरक्षित निवेश के तौर पर डॉलर के बदले सोने की मांग बढ़ी है। जुलाई में अमरीकी महंगाई दर 2.7% पर रही, जो अनुमान के अनुरूप है। साथ ही नौकरियां घटी हैं, जिससे फेडरल रिजर्व की ओर से साल ब्याज दर में कटौती की संभावना बढ़ गई है। वार और अमरीकी राजनीतिक दबाव से निवेशक सुरक्षित डे स्टिनेशन के रूप में सोने की ओर बढ़ रहे हैं।