Gold Rates Fell : सोना व चांदी के रेट हुए धड़ाम, निवेशकों में मायूसी, आम ग्राहक में खुशी
धनतरेस व दीपावली के बाद से सोना व चांदी के रेट में दबाव बना हुआ है। सोना व चांदी के रेट में लगातार गिर रहा है। जहां पर एमसीएक्स मार्केट में भी सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है, वहीं घरेलू मार्केट में सोने के दाम गिर रह है। सोना व चांदी के रेट पर बन रहे दबाव के चलते जहां पर निवेशकों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है,
वहीं शादी ब्याह के लिए खरीदारी करने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है, क्योंकि फिलहाल शादी समारोह का सीजन चल रहा है। इसके कारण जेवरात की डिमांड बढ़ गई है। पहले परिवार सीमित बजट में गहनों की खरीदारी की योजना बना रहे थे, वहीं अब वही बजट बढ़ाकर आभूषणों की मात्रा और डिजाइन पर भी फोकस कर रहे हैं। कई ज्वैलर्स के अनुसार जो ग्राहक पहले सिर्फ एक-दो सेट ले रहे थे, अब वे अतिरिक्त कंगन, बाली या हार सेट लेने में रुचि दिखा रहे हैं।
धनतेरस के बाद से अब तक चांदी में करीब 20 हजार रुपए प्रति किलो और सोने में 4 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है। इस अप्रत्याशित गिरावट से शादी-विवाह की तैयारी कर रहे घरों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बाजार में सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 10,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 35,000 रुपए प्रति किलो तक सस्ती हो चुकी है।
अगर सोमवार को एमसीएक्स की बात की जाए तो सोना व चांदी के रेट पर दबाव देखने को मिला। जहां पर सोने के भाव में 1500 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई और सोने के भाव 121000 रुपये तक पहुंच गए। वहीं चांदी की बात की जाए तो चांदी के भाव में 2100 रुपये तक कम हुए है। इसलिए चांदी के भाव 145000 रुपये के आसपास चल रहे है।
इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन, राजस्थान का इस गिरावट को लेकर कहना है कि इसका प्रमुख कारण वैश्विक स्तर पर निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली, अमरीका में टैरिफ नीति में नरमी और भू-राजनीतिक तनावों में कमी है। इन कारणों से ग्लोबल मार्केट में कीमती धातुओं के भावों में गिरावट आई है, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है।
पिछले कुछ दिनों में भावों का चक्र
चांदी: धनतेरस से पहले 1,89,900 रुपए
धनतेरस पर 1,70,500 रुपए
वर्तमान में 145000 रुपए (भाव प्रति किलो में)
सोना : धनतेरस से पहले 1,35,750 रुपए
धनतेरस पर 1,31,150 रुपए
वर्तमान में 121000 रुपए (भाव प्रति 10 ग्राम में)
ग्राहक असमंजस में
वर्तमान में भावों में आई गिरावट ने कहीं न कहीं बाजार को तो प्रभावित किया है। जिसके चलते इसका असर सीधा ग्राहक की सोच पर भी पड़ा है। ग्राहक अभी असमंजस की स्थिति में है कि सोने-चांदी के आभूषण खरीदे या नहीं। क्योंकि इन दो से तीन दिन के भीतर भावों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है।