Air Ticket Price Update: राजस्थान प्रदेश के हवाई जहाज में सफर करने वाले यात्रियों की हो गई मौज, एयरलाइन्स कंपनियों ने घटाया किराया
Ait Ticket Fare Update: राजस्थान प्रदेश में छुट्टियों का दौर खत्म होते ही एयरलाइन कंपनियों ने किराया घटना शुरू कर दिया है। एयरलाइन्स कंपनियों (Airlines Companies) द्वारा किराया घटाने की घोषणा के बाद प्रदेश में हवाई जहाज में सफर करने वाले लाखों यात्रियों की मौज हो गई है। बता दें कि राजस्थान मे स्कूल, कॉलेजों की छुट्टियों के खत्म होते ही एयर ट्रैफिक में बड़ी गिरावट आने के कारण एयरलाइन कंपनियों ने हवाई किराया (Air Fare Update) कम करना शुरू कर दिया है।
एयरलाइंस कंपनियों ने जयपुर से कई प्रमुख रुटों पर एयर टिकट (Air Ticket Fare Update) सस्ती करने की घोषणा करने के बाद अब एयर यात्रियों का जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) से पुणे, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत कई रूट्स पर सफर सस्ता हो गया है। जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह से डेढ़ से 2 गुना एयर टिकट सस्ती हो गई हैं।
आईए जानते हैं कितना सस्ता हो गया है एयर किराया
राजस्थान प्रदेश के जयपुर से विभिन्न राज्यों का हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों को अब पहले से कम किराया देना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार अप्रेल, मई और जून महीने में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रीभार बढ़ाने के कारण किराया (Air Fare) भी काफी बढ़ गया था। अप्रेल-मई और जून माह में जयपुर से श्रीनगर का किराया 35 हजार रुपए तक पहुंच गया था, जो इस महीने बुकिंग करने पर 5512 रुपए से 12 हजार से कम लग रहा है।
वहीं चंडीगढ़ का हवाई किराया पहले 7500 रुपए लग रहा था, जो अब घटकर 3 हजार से 6 हजार रुपए के बिच लग रहा है। जयपुर से देहरादून का किराया 11000 से घटकर अब 3 हजार रुपए से 6 हजार रुपए तक लग रहा है। इसके अलावा जयपुर से कोलकाता, पुणे, मुंबई, बेंगलूरु रूट पर भी एयरलाइन कंपनी द्वारा एयर किराया (Air Fare) कम कर दिया गया है। मानसून के मौसम में एयर टिकट सस्ती होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है।