{"vars":{"id": "127470:4976"}}

GST 2 :  पहले नवरात्र पर कार खरीदने का 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, ग्राहकों में कार खरीदने की लगी होड़

मारुति ने 30 हजार, गुंडई ने 11 हजार, टाटा ने 10 हजार कारें बेचीं
 

नवरात्र शुरू होते ही कार खरीदने वाले लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। जहां पर लोग नवरात्र पर वाहन खरीदना शुभ मानते है, वहीं इस बार नवरात्र पर जीएसटी कम होने के कारण कारों के रेट गिरे है। इसका असर कार खरीद पर दिखाई दे रहा है। इसी के चलते नवरात्र के पहले ही दिन लोगों ने कार खरीदने का रिकार्ड बना दिया।

नवरात्र के पहले दिन यानी 22 सितंबर को देश की प्रमुख कार कंपनियों मारुति सुजुकी, गुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। मारुति ने एक ही दिन में 30 हजार कारें डिलीवर कीं। उसे 80 हजार से ज्यादा की कस्टमर इंक्वायरी मिली। कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स हेड पार्थों बनर्जी ने बताया कि बीते 35 साल में ऐसा रिस्पॉन्स नहीं देखा गया। 18 सितंबर से जीएसटी के अलावा अतिरिक्त छूट की घोषणा के बाद से हर दिन 15 हजार बुकिंग मिल रही हैं, जो नॉन फेस्टिव सीजन से 50% ज्यादा हैं।

इसी तरह, गुंडई के सीओओ तरुण गर्ग ने बताया कि जीएसटी घटने से नवरात्र की शुभशुरुआत हुई है। कंपनी ने पहले दिन 11 हजार डीलर बिलिंग की, जो बीते 5 साल में किसी एक दिन में सबसे ज्यादा है। टाटा मोटर्स के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अमित कामत ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन कंपनी ने 10 हजार कारें डिलीवर कीं। जबकि 25 हजार से ज्यादा इंक्वायरी मिलीं। वहीं, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विनय रैना ने बताया कि बीते दो दिन में उनकी बिक्री पिछले साल की तुलना में 90% बढ़ी है।

42 दिन के सीजन में कितनी कारें बिकेंगी

इस बार सीजन 22 सितंबर से शुरू होकर धनतेरस के बाद भी 42 दिन रहेगा। इस बार पिछले सीजन से 10 प्रतिशत तक ज्यादा कारें बिक सकती हैं। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि डिमांड बहुत मजबूत है। बिक्री के नए रिकॉर्ड बनेंगे। दोपहिया की जगह अब चार पहिया पहली पसंद

 चेन्नई के मारुति शोरूम के मैनेजर शिवराज ने बताया कि सितंबर में 2 हजार से ज्यादा गाड़ियां बुक हो चुकी हैं। पहले जो कार 4.5 लाख रु. में आती थी, वो अब 3.4 लाख में आ रही है। यदि कोई 2 लाख रु. में बाइक खरीदने जा रहा है तो अब 2 लाख रु. जोड़कर कार खरीद रहा है। इससे डिमांड और बढ़ी है। 

इलेक्ट्रॉनिक्स में हायर कंपनी की बिक्री एक दिन में 2 गुना बढ़ी। ब्लू स्टार का अनुमान है कि नवरात्र के पहले दिन पिछले साल की इसी दिन की तुलना में बिक्री 20% ज्यादा है। सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लि. जैसी कंपनियों ने टीवी जैसे आइटम की 35% तक ज्यादा बिक्री की।