Guar ka Bhav : राजस्थान की मंडियों में ग्वार के भाव में आया उछाल, जाने मंडियों के भाव
राजस्थान की मंडियों में ग्वार के भाव में एक बार फिर तेजी देखने को मिली, अधिकतम भाव 5200 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया, जो दिसंबर माह की शुरुआत की तुलना में लगभग 1000 रुपए अधिक है। लगातार बढ़ती कीमतों से किसानों में उत्साह का माहौल है। जानकारों के अनुसार इस तेजी के पीछे दो प्रमुख कारण हैं, इस सीजन में ग्वार की कम बुवाई और और कोरमा एक्सपोर्ट में जबरदस्त मांग।
मंडी समिति एवं व्यापार मंडल बिलाड़ा के पूर्व अध्यक्ष महेंद्रसिंह राठौड़ और पूर्व सचिव बाबूलाल पटेल ने बताया कि दिसंबर की शुरुआत से अब तक ग्वार के भाव में लगभग 1000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जो आने वाले समय में किसानों के लिए सकारात्मक संकेत है। व्यापार मंडल बिलाड़ा के अध्यक्ष महावीर चंद्र भंडारी और सचिव जितेंद्र सांगर ने बताया कि मंडी में जिंसों की आवक निरंतर बनी हुई है। मंडी कर्मचारी सुखदेव पटेल ने बताया कि प्रतिदिन मंडी में आवक और चहल-पहल अच्छी खासी रहती है।
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष तरुण मुलावा, पूर्व सचिव चेतन पटेल, धन्नाराम हांबड़, जयंतीलाल पगारिया, धर्माराम जांजावत, अशोक राठौड़, माधुप्रकाश सांगर, बाबूलाल मोटावत, गोविंद पटेल, नेमाराम पटेल, सुब्रती खां, रामचंद्र पटेल, प्रेमसिंह बर्फा, रतन तातेड़ सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और किसान मौजूद रहे।
राजस्थान की मंडियों के ताजा भाव
मंडी में जिंसों के भाव इस प्रकार रहे ग्वार 5000-5200 रुपए, जीरा 17000-20000 रुपए, सौंफ पुरानी 7000-7500 रुपए, सौंफ नई मीडियम 7000-8000 रुपए, सौंफ नई बेस्ट 8500-11000 रुपए, सौंफ नई एक्स्ट्रा बोल्ड 11500-18000 रुपए, इसबगोल 9000-12000 रुपए और मूंग 4000-7500 रुपए। इस तेजी से मंडी में व्यापारियों और किसानों दोनों में उत्साह का माहौल बना हुआ है और आने वाले दिनों में भाव और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।