Bank card : बैंक के इस कार्ड से रुपये निकालते ही शुरू हो जाएगा इंटरेस्ट शुरू
बैंकों द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अलग-अलग तरीके के कार्ड जारी किए जाते है। सामान्यता बैंक द्वारा सभी उपभोक्ताओं को डेबिट कार्ड जारी किया जाता है, लेकिन बैंक खाता खुलने के कुछ समय के बाद बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड का आफर दिया जाता है। जहां पर बैंकों द्वारा बिना ब्याज रहित 45 दिन तक राशि को खरीदारी करने के लिए दिया जाता है, लेकिन यह क्रेडिट कार्ड का सावधानीपूर्वक प्रयोग नहीं किया तो इस पर काफी ज्यादा ब्याज भी देना पड़ सकता है।
हालांकि हर क्रेडिट कार्ड में नकदी निकालने की सुविधा दी जाती है, लेकिन यह गलती कभी नहीं करना। अगर क्रेडिट कार्ड से एटीएम के माध्यम से नकदी को निकाल लिया तो आपको बिल का भुगतान करना मुसीकल हो जाएगा, क्योंकि बैंक की तरफ से निकाली गई नकदी पर बहुत ज्यादा ब्याज लगाया जाता है। ऐसे में इसका प्रयोग ध्यान पूर्व करना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर तीन प्रतिशत तक चार्ज देना पड़ सकता है। शॉपिंग करने पर जो इंटरेस्ट-फ्री पीरियड मिलता है, वो कैश निकालने पर नहीं मिलता। ट्रांजैक्शन के दिन से ही इंटरेस्ट शुरू हो जाता है, जो री-पेमेंट तक चलता रहता है। बार-बार कैश निकालने से आपका सिबिल स्कोर भी खराब हो सकता है।
वसूली जाती है एटीएम मेंटेनेंस फीस
क्रेडिट कार्ड प्रयोग को डेबिट कार्ड प्रयोग की तरह ही हर महीने 5 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन मिलते हैं। इसके बाद एटीएम मेंटेनेंस या इंटरचेंज फीस लगती है, जिसमें टैक्स शामिल नहीं होता।
30 प्रतिशत तक की भारी-भरकम लेट फीस
अगर आप क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल नहीं चुकाते, तो बाकी बचे अमाउंट पर 15 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक लेट पेमेंट फीस लग सकती है। ये आपके क्रेडिट स्कोर को भी नुकसान पहुंचा सकती है। बता दें कि क्रेडिट कार्ड यूजर अपनी क्रेडिट लिमिट का 40 प्रतिशत तक कैश निकाल सकते हैं। ये लिमिट बैंक के हिसाब से बदल भी सकती है।