{"vars":{"id": "127470:4976"}}

सेबी के इस फैसले से रॉकेट बना जियो फाइनेंशियल्स का शेयर, लगाई लंबी छलांग 

आने वाले समय में इस शेयर में ओर तेजी आने वाली है
 
दोनों कंपनियों ने संयुक्त रूप से म्यूचुअल फंड में 117 करोड़ रुपये का निवेश किया


Jio Financial share :  SEBI से शुक्रवार को आई सूचना के साथ ही जियो फाइनेंशियल्स शेयर शुक्रवार को रॉकेट की रफ्तार से बढ़ा। जहां पर जियो फाइनेंशियल्स के निवेशकों को भारी फायदा हुआ है। सेबी द्वारा शुक्रवार को जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग (Jio Blackrock) को स्टॉकब्रोकर के तौर पर मंजूरी दी गई है। सुबह मंजूरी की सूचना मिलते ही  जियो फाइनेंशियल के शेयरों में जबरदस्त उछाल के साथ खुला और यह शेयर चार प्रतिशत ऊपर खुला।

विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में इस शेयर में ओर तेजी आने वाली है और निवेशकों के लिए यह फायदे का सौदा हो सकता है। 
आपको बता दे कि जुलाई 2023 में जियो फाइनेंशियल और यूएस-स्थित ब्लैकरॉक ने डिजिटल-फर्स्ट मॉडल के साथ भारत के एसेट मैनेजमेंट सेक्टर में सांझेदारी में 50:50 के भागादारी वाले उद्यम की घोषणा की थी।

इसमें दोनों कंपनियों ने संयुक्त रूप से म्यूचुअल फंड में 117 करोड़ रुपये का निवेश किया था। जैसे ही जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग की मंजूरी की सूचना आई तो जियो फाइनेंशियल्स के शेयर 4.22 फीसदी बढ़कर 325.70 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर में आज लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली है। 

चार दिन में आ चुका है दस फीसदी का उछाल 
 

जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग की मंजूरी की सूचना कई दिन से चल रही थी। इसलिए पिछले चार दिनों से जियो फाइनेंशियल्स का शेयर लगातार बढ़ रहा था। पिछले चार दिनों में यह शेयर दस फीसदी उछल चुका है। जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (जेबीबीपीएल) को सेबी से 25 जून, 2025 को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला है, जो उसे स्टॉकब्रोकर और क्लियरिंग मेंबर के रूप में काम करने की मंजूरी देता है।