{"vars":{"id": "127470:4976"}}

कौड़ियों के भाव बिक रही लग्जरी गाड़ियां, 84 लाख की गाड़ी 2.5 लाख में बिकी 

84 लाख की गाड़ी लग्जरी एसयूवी मर्सिडीज-बेंज 2.5 लाख में बेची 
 

Delhi New Fuel Ban Rule :  अगर गाड़ी खरीदना चाहते है तो आपको कौड़ियों के भाव में  लग्जरी गाड़ी मिल जाएगी, लेकिन इसके लिए एक कंडीशन है कि आप एनसीआर से बाहर के रहने वाले हो। अगर एनसीआर से बाहर रहते है तो कम रुपये में अमीरों वाली फिलिंग ले सकते है।

ऐसी गाड़ी खरीदने का राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के कुछ जिले, उत्तरप्रदेश, हिमाचल, जम्मू कश्मीर सहित देश के अन्य प्रदेश के लोग इस सेल का फायदा उठा सकते है। दिल्ली व एनसीआर के कुछ जिलों में एक करोड़ तक की गाड़ी अल्टो के दामों से भी नीचे मिल रही है।

ऐसी स्थिति सरकार द्वारा एनसीआर क्षेत्र में दस साल पुराने डीजल वाहन व 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर रोक लगाने के कारण बनी है। सरकार ने दिल्ली में सख्ती शुरू कर दी है और 15 साल से ऊपर वाली पेट्रोल की गाड़ी सड़क पर निकलते ही जब्त कर रहे है और उसको काबड़ी में बेच रहे है। ऐसे में नए गाड़ी होने के बावजूद भी गाड़ी को बेचने पर मजबूर है, क्योंकि उसकी उम्र 15 साल या डीजल की होने के कारण दस साल से ऊपर हो गई है।

जहां पर ऐसी गाड़ी सड़क पर मिलते ही जहां उसको जब्त किया जा रहा है, वहीं जुर्माना भी भुगतना पड़ रहा है। इसी के कारण दिल्ली के लोग आनन-फानन में कई लाख रुपये की गाड़ी को कौड़ियों के भाव में बेच रहे है, ताकि उनकी गाड़ी से कुछ रुपये तो मिल जाए। 

84 लाख की गाड़ी लग्जरी एसयूवी मर्सिडीज-बेंज 2.5 लाख में बेची 

दिल्ली में सख्ती के चलते दिल्ली निवासी वरुण विज ने भी अपनी 84 लाख रुपये में खरीदी गई गाड़ी को कौड़ियों के भाव बेच दिया। उनकी गाड़ी केवल 2.5 लाख रुपये में बिकी। इतने रुपये में बेचने के लिए उनको काफी प्रयास करने पड़े।  अरूण विज ने बताया कि उसने लग्जरी एसयूवी मर्सिडीज-बेंज ML350 वर्ष 2015 में 84 रुपये लाख में खरीदी थी।

उसे सिर्फ ₹2.5 लाख में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। उसने बताया कि बढ़िया कंडीशन में होने और सिर्फ 1.35 लाख किलोमीटर चलने के बावजूद, नए नियम के  चक्कर में उन्हें कार को बेचना पड़ा। इसके अलावा काफी लोगों  के अब भी फोन आ रहे है कि उनकी लग्जरी गाड़ी को बिकवा दो।