{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Mahindra BE6 बनी पहली मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक SUV जिसने फॉर्मूला E ट्रैक पर दौड़ लगाई

 

Mahindra Motors: महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUV BE6 ने एक खास उपलब्धि हासिल की है। यह पहली मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक SUV बन गई है जिसने लंदन में हुई फॉर्मूला E रेस में ट्रैक पर दौड़ लगाई। यह जानकारी कंपनी के चीफ डिजाइन और क्रिएटिव ऑफिसर प्रताप बोस ने एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने कहा कि कार को डिज़ाइन करते समय उनका मकसद था ‘रेस टू रोड’ यानी रेसिंग के अनुभव को आम सड़कों तक लाना।

Mahindra BE6 को स्टाइलिश डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, ड्राइवर मेमोरी सीट, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसमें Harman Kardon का 16 स्पीकर साउंड सिस्टम, डॉल्बी एटमॉस और ChatGPT इंटीग्रेशन भी दिया गया है।

इस SUV के टॉप वेरिएंट में 79 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 683 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसमें 210 किलोवाट की मोटर लगी है जो 380 Nm का टॉर्क देती है। कार में पांच ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।

Mahindra BE6 की एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू होकर 26.90 लाख रुपये तक जाती है।