{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Mandi Bhav : दालों के भाव में भारी गिरावट, मिलर्स ने तुवर, चना और मूंग दाल के दाम घटाएं

दालों में ग्राहकी कमजोर रहने के साथ ही आयातित मालों में आई गिरावट से तुवर दाल, चना दाल और मूंग दाल के इंदौर मंडी में भाव में कमी की है। व्यापारियों का कहना है कि दलहनों की कीमतों में कमी आ रही है साथ ही दालों में ग्राहकी का अभाव है, जिससे दालों के भाव में कमी की गई है।
 

दालों में ग्राहकी कमजोर रहने के साथ ही आयातित मालों में आई गिरावट से तुवर दाल, चना दाल और मूंग दाल के इंदौर मंडी में भाव में कमी की है। व्यापारियों का कहना है कि दलहनों की कीमतों में कमी आ रही है साथ ही दालों में ग्राहकी का अभाव है, जिससे दालों के भाव में कमी की गई है।

उधर उद्योग क्षेत्र ने सरकार से इस तरह का नीतिगत कदम उठाने का आग्रह किया है जिससे विदेशों से आयातित दलहनों का भाव घरेलू प्रभाग में प्रचलित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ऊंचा रहे। एक अग्रणी व्यापार विश्लेषक के अनुसार वैश्विक बाजार में दाल-दलहनों की आपूर्ति एवं उपलब्धता नहीं होने से इससे सस्तेमाल का विशाल आयात हो रहा है।

सरकार को ऐसा उपाय करना चाहिए जिससे घरेलू दाल-दलहन बाजार में स्थिरता बरकरार रह सके मगर आयात इतना ज्यादा न हो जिससे दलहनों की खेती से किसान हतोत्साहित हो जाए। पिछले साल के मुकाबले वर्तमान समय में दलहनों का भाव घटकर काफी नीचे आ गया है। इसके तहत तुवर का दाम 38 प्रतिशत, चना का 25 प्रतिशत, मूंग का 18 प्रतिशत एवं उड़द का भाव 15 प्रतिशत नीचे चल रहा है। इससे उत्पादक काफी चिंतित और परेशान हैं।

उद्यमियों- व्यापारियों का कहना है कि सबसे पहले पीली मटर पर आयात शुल्क को शून्य प्रतिशत के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर 50 प्रतिशत निर्यात किए जाने की आवश्यकता है। दिसम्बर 2023 से पूर्व यही शुल्क दर लागू था। केन्द्रीय कृषि मंत्री की इच्छा भी ऐसी ही है। इसके अलावा अन्य दलहनों पर भी आयात शुल्क की दर में व्यावहारिक बदलाव किया जाना चाहिए। किसी भी आयातित दलहन का दाम सरकारी समर्थन मूल्य से नीचे नहीं होना चाहिए। मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 5450, ऑस्ट्रेलिया 5650, तुवर लेमन 5975 व उड़द एफएक्यू 7०५० रुपए।

काबला चना कटेनर भाव

दलहन : चना कांटा 5900, डंकी 5500, विशाल 5७50, काबुली डॉलर 9000 से 9300, रशियन 5900 से 6000, बिटकी 5300 से 5400, मसूर 6100, तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 6550 से 6600, महाराष्ट्र लाल 6600 से 6700, कर्नाटक 6700 से 6800, निमाड़ी 6000 से 6500, मूंग बेस्ट गर्मी का 7700 से 8000, बोल्ड 8100 से 8300, मोगर 6000 से 6500, उड़द गर्मी का 6600 से 7300, बोल्ड 7200 से 7500, हल्का 3000 से 5000 रुपए क्विंटल।

दालें: चना दाल 7200 से 7900, मसूर दाल मीडियम 7750 से 7850, बोल्ड 7950 से 8050, तुवर दाल सवा नंबर 6600 से 6800, फूल 7800 से 8000, बेस्ट तुवर दाल 8300 से 9400, ब्रांडेड तुवर दाल 9900, मूंग दाल मीडियम 9100 से 9200, बोल्ड 9500 से 9700, मूंग मोगर 9200 से 9300, बोल्ड 9600 से 9800, उड़द दाल मीडियम 8700 से 8800, बोल्ड 8900 से 9100, उड़द मोगर 9800 से 10000, बोल्ड 10100 से 10200 रुपए।

काबली चने में स्थिरता रही। काबली चना (42-44) 1,050, (44-46) 10750, (58-60) 8200, (60-62) 8100 रुपए।