{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Mandi Bhav : पीली मटर पर ड्यूटी नहीं लगने से चने के भाव पर बना दबाव, कीमतों में गिरावट 

ऑस्ट्रेलिया के नए अनुमान बताते हैं कि 2025-26 में वहां का चना उत्पादन करीब 7 प्रतिशत घटकर 21 लाख टन रह सकता है, हालांकि ज्यादा रकबे की वजह से कुल सप्लाई ठीक-ठाक रहेगी।
 

ऑस्ट्रेलिया से आने वाले चने के फॉरवर्ड शिपमेंट की कीमतें भारतीय मंडियों से सस्ती पड़ने से इम्पोर्ट पैरिटी बाजार पर भारी पड़ रही है। पीली मटर पर 50 प्रतिशत ड्यूटी लगाने की खबरों ने बाजार को थोड़ा सहारा दिया था, लेकिन ड्यूटी ना लगने के कारण ने बाजार को दबाने में मदद की।

ऑस्ट्रेलिया के नए अनुमान बताते हैं कि 2025-26 में वहां का चना उत्पादन करीब 7 प्रतिशत घटकर 21 लाख टन रह सकता है, हालांकि ज्यादा रकबे की वजह से कुल सप्लाई ठीक-ठाक रहेगी। जुलाई में ऑस्ट्रेलिया से चने का निर्यात 41 प्रतिशत गिरा और 24,951 टन रहा, लेकिन सीजन की कुल शिपमेंट पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा रही, जिसमें पाकिस्तान सबसे बड़ा खरीदार बना।

मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 5750, ऑस्ट्रेलिया 5950, तुवर लेमन 6175 व उड़द एफएक्यू 7200 रुपए।

दलहन: चना कांटा 6100 से 6125, डंकी 5500 से 5700, विशाल 5950 से 6000, काबुली डॉलर 9000 से 9500, रशियन 6000 से 6100, बिटकी 5300 से 5400, मसूर 6100 से 6150, तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 6550 से 6600, महाराष्ट्र लाल 6600 से 6700, कर्नाटक 6700 से 6800, निमाड़ी 6000 से 6500, मूंग बेस्ट गर्मी का 7700 से 8000, बोल्ड 8100 से 8300, मोगर 6000 से 6५00, उड़द गर्मी का 6800 से 7500, बोल्ड 7400 से 7700, मीडियम 6200 से 6700, हल्का 3000 से 5000 रुपए क्विंटल।

दालें: चना दाल 7400 से 8100, मसूर दाल बोल्ड 7950 से 8050, तुवर दाल सवा नंबर 6700 से 6900, फूल 7900 से 8100, बेस्ट तुवर दाल 8400 से 9600, ब्रांडेड तुवर दाल 10000, मूंग दाल मीडियम 9300 से ९400, बोल्ड 9700 से 9900, मूंग मोगर 9500 से 9600 रुपये