Market Price : मुनाफा बिकवाली से सोया तेल के भाव में गिरावट
ऊंचे भाव पर मुनाफा बिकवाली से पाम व सोया तेल के भाव में आंशिक नरमी आई। मलेशियाई पाम ऑयल फ्यूचर्स को मिड-डे ट्रेड में गिरावट पर रहा। बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर बेचमार्क डिसेंबर 2025 कॉन्ट्रैक्ट 10 रिंगिट घटकर 4581 रिंगिट प्रिति टन पर रहा। स्वदेशी वनस्पति तेल उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण संगठन- सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) ने 2025-26 के वर्तमान मार्केटिंग सीजन (अक्टूबर-सितम्बर) के दौरान
सोयाबीन का घरेलू उत्पादन घटकर 105.36 लाख टन पर सिमट जाने का अनुमान लगाया है जो 2024-25 सीजन के समीक्षित उत्पादन 125.82 लाख टन से 20.46 लाख टन कम है। सोपा के अनुसार पिछले साल की तुलना में न केवल सोयाबीन का बिजाई क्षेत्र 118.32 लाख हेक्टेयर से घटकर 114.36 लाख हेक्टेयर रह गया बल्कि इसकी औसत उपज दर भी 1063 किलो प्रति हेक्टेयर से गिरकर 920 किलो प्रति हेक्टेयर पर अटक जाने की संभावना है। हालांकि केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने इस वर्ष 120.43 लाख हेक्टेयर से सोयाबीन की खेती होने का अनुमान लगाया है लेकिन सोपा का मानना है कि इसका वास्तविक क्षेत्रफल 114.56 लाख हेक्टेयर ही रहा।
लूज तल (प्रति दस किलो): इंदौर मूंगफली तेल 1370 से 1380, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1255 से 1260, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1185 से 1190, मुंबई सोया रिफाइंड 1285 से 1290, मुंबई पानत 1270 , इंदौर पाम 1340, राजकोट तेलिया 2205, गुजरात लूज 1375, कपास्या तेल इंदौर 1270 रुपए।
तिलहन : सरसों निमाड़ी (बारीक) 6900 से 7000, रायडा 6200 से 6300, सोयाबीन 3050 से 4400 रुपए क्विंटल।
प्लांटों के सोयाबीन भाव धानुका नीमच 4525, एवी एग्रो उज्जैन 4375, बैतूल ऑइल 4535, एम. एस नीमच 4500, प्रेस्टीज देवास 4275, लक्ष्मी देवास 4400, प्रकाश पीथमपुर 4350, रुचि मांगलिया 4385 रुपए।