{"vars":{"id": "127470:4976"}}

MG Hector ने पूरे किए 6 साल, दमदार इंजन और फीचर्स के साथ बनी SUV सेगमेंट की मजबूत दावेदार

 

MG Hector: ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स की SUV Hector ने भारत में 6 साल का सफर पूरा कर लिया है। मिड-साइज SUV सेगमेंट में Hector को दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन की वजह से खास पहचान मिली है। यह देश की पहली इंटरनेट से लैस SUV भी थी।

Hector में 14 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, LED हेडलैंप और DRL जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इसमें 5, 6 और 7 सीटर ऑप्शन उपलब्ध है, जिससे यह फैमिली और बड़ी ग्रुप यात्राओं दोनों के लिए उपयुक्त बनती है।

इंजन की बात करें तो Hector दो विकल्पों में आती है: 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर टर्बो डीजल। पेट्रोल इंजन 143 PS पावर और 250 Nm टॉर्क देता है, जबकि डीजल इंजन 170 PS पावर और 350 Nm टॉर्क के साथ आता है। पेट्रोल वर्जन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिलते हैं, जबकि डीजल में सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन है।

इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.25 लाख रुपये है, जबकि लॉन्च के समय यह 12.18 लाख रुपये में उपलब्ध थी। Hector को भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Mahindra XUV700 और Tata Harrier जैसी SUVs से टक्कर मिलती है।