two wheelers expensive : महंगे होंगे मोटरसाइकिल, स्कूटी सहित अन्य दुपहिया वाहन, सरकार लेकर आई नया नियम
केंद्र सरकार द्वारा यातायात नियमों को लेकर सख्ती बरती जा रही है और अब दुपहिया वाहनों के लिए भी सरकार नई पालिसी लेकर आ रही है। इसके कारण अगले साल एक जनवरी से एंट्री नेवल यानी के दोपहिया महंगे हो सकते हैं। बजह सरकार ने नए साल से सभी दोपहिया में टी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) अनिवार्य कर दिया है। अभी 125 सीसी या उससे अधिक जन वाले दोपहिया के लिए एबीएस अनिवार्य है।
केंद्र ने बीते दिनों निर्देश दिया है कि इंजन के आकार की परवाह किए बिना 1 जनवरी 2026 या उसके बाद बने सभी दोपहिया वाहनों एबीएस होना चाहिए। एक्सपर्ट के मुताचिक, 25 सीसी से छोटे इंजन वाले वाहनों की लागत से 10 हजार रुपए तक बढ़ सकती है। प्राइमस बार्टनर्स के उपाध्यक्ष निखिल ढाका के मुताबिक, सभी दोपहिया वाहनों के लिए एबीएस अनिवार्य करने के फैसले से प्रोडक्ट डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग, दोनों में बड़े बदलाव होंगे।
इसका मतलब ड्रम ब्रेक को डिस्क ब्रेक से बदलना, असेंबली लाइनों पर टूलिंग को अपडेट करना। लाथ ही टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन के नए दौर से गुजरना है। नोमुरा इंडिया का अनुमान है कि बीएस के चलते संभावित मूल्य वृद्धि से एंट्री नवल मॉडल की मांग 2 से 4% घट सकती है।
भारत के एंटी-लेवल बाइक सेगमेंट (110-125सीसी) ने वित्त वर्ष 2025 में विक्री में 12.7% की वृद्धि दर्ज की है, जो 36 लाख यूनिट तक पहुंच गई है। यह बाइक बिक्री का 29% और कुल दोपहिया बिक्री का 18% है। इंडस्ट्री पर असर दिखना शुरू, हीरो मोटोकॉर्प टीवीएस और बजाज के शेवरों में गिरावट हीरो मोटोकॉर्प टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो और आयशर मोटर्स जैसी दोपहिया वाहन कंपनियों के शेयरों में सोमवार को गिरावट देखी गई।
इस सेगमेंट में 12.7% वृद्धि ने बाइक बिक्री में हुई 50% की वृद्धि को पीछे छोड़ दिया। कुल बाइक बिक्री में इस सेगमेंट की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2024 में 27.4% से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 29.4% हो गई, जो इसकी मांग को दर्शाता है।