NPS Scheme : सरकार ने निजी कंपनियों के कर्मचारियों की मौज, अब 99 रुपये प्रति माह कर सकेंगे एनपीएस
पेंशन नियामक पीएफआरडीए ने एनपीएस ई-श्रमिक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है
नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) का लाभ अभी सिर्फ सरकारी और प्राइवेट जॉब करने वालों को ही मिलता था, लेकिन अब यह सुविधा स्वतंत्र रूप से काम करने वाले गिग वर्कर, डिलीवरी पार्टनर और फ्रीलांसर तक भी पहुंचेगी। पेंशन नियामक पीएफआरडीए ने एनपीएस ई-श्रमिक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिससे अब जोमैटो, ऊबर, ओला, स्विगी, अर्बन कंपनी जैसे प्लेटफॉर्म्स से जुड़े कामगार भी एनपीएस का हिस्सा बन सकेंगे और रिटायरमेंट के लिए सेविंग कर पेंशन पा सकेंगे।
भारत में लाखों गिग वर्कर्स हैं जो फुल टाइम नौकरी की तरह रिटायरमेंट फंड का लाभ नहीं ले पाते हैं। ऐसे में यह पहल उन्हें वित्तीय सुरक्षा देगी। नई व्यवस्था के तहत हर वर्कर का परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (प्रान) बनेगा, जिसमें वे अपनी सुविधा अनुसार राशि जमा कर सकेंगे। इससे उन्हें रिटायरमेंट की उम्र के बाद आर्थिक स्थिरता मिलेगी और वे पारंपरिक कर्मचारियों की तरह पेंशन फंड तैयार कर पाएंगे।
यानी जैसे किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी में काम करने वालों को पीएफ-एनपीएस की सुविधा मिलती है, वैसे ही अब ओला, स्विगी, ब्लिंकिट जैसी कंपनियों से जुड़े गिग वर्कर भविष्य के लिए पेंशन जमा कर सकेंगे।
सबसे पहले गिग वर्कर या फ्रीलांसर का क्वक प्राण (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर) बनेगा।
वर्कर की केवाइसी डिटेल्स जैसे नाम, पता, पैन नंबर, बैंक अकाउंट व मोबाइल नंबर वेरिफाई की जाएगी।
अगर ये जानकारी पहले से प्लेटफॉर्म (जैसे स्विगी, ओला, जोमैटो) के पास है, तो वही डेटा इस्तेमाल किया जाएगा।
फिर वर्कर की सहमति मिलने के बाद उसे एक प्राण नंबर अलॉट किया जाएगा।
इसके बाद वर्कर को अपने माता-पिता का नाम, ईमेल आइडी और नॉमिनी की जानकारी देनी होगी। नॉमिनी की जानकारी 60 दिन के भीतर देना जरूरी होगा।
किसे करना होगा योगदान ?
इस योजना में योगदान तीन तरीकों से किया जा सकता है।
1. ज्वाइंट : इसके तहत कंपनी और वर्कर दोनों मिलकर योगदान कर सकते हैं।
2. वर्कर-ओनली: यानी इस विकल्प में सिर्फ वर्कर अपने एनपीएस खाते में योगदान देंगे।
3. प्लेटफॉर्म-ओनली: जिसमें गिग वर्कर के रिटायरमेंट फंड में केवल कंपनी योगदान देगी।
कितना करना होगा योगदान
न्यूनतम योगदान 99 रुपए प्रति माह तय किया गया है, जबकि सामान्य एनपीएस में यह 500 रुपए होता है। रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है और सालाना चार्ज भी सिर्फ 15 रुपए रखा गया है।