{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Pension Scheme : बुजर्गों का बुढ़ापा अब कटेगा मौज में, इस सरकारी योजना से हर महीने मिलेगी 20 हजार रुपये पेंशन 

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम यानी SCSS बचत योजना है। इस पर डाक विभाग द्वारा प्रति वर्ष 8.2% ब्याज दिया जाता है। यह ब्याज दर बैंकों द्वारा की जा रही एफडी से ज्यादा है। इसमें निवेश की शुरुआत आप सिर्फ 1,000 रुपये से कर सकते हैं, और अधिकतम 30 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद यह बुढ़ापे में आपके काम आने वाला है।

 

Senior Citizen Pension Scheme : बुढ़ापे में परेशानी नहीं हो, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति पहले ही कुछ न कुछ प्लान बनता है। रिटायरमेंट के दौरान बुजुर्गों को परेशानी से बचाने के लिए पोस्ट ऑफिस ने विशेष प्लान चलाया जा रहा है। पोस्ट आफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम चलाई गई है।

इस स्कीम के तहत डाकखाने की तरफ से अच्छा ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा यह स्कीम टैक्स बचत और नियमित इनकम का भी भरोसा देती है। यह स्कीम उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए खासतौर पर बनाई गई है, जो रिटायरमेंट के बाद बिना जोखिम के अपनी बचत पर हर महीने तय कमाई चाहते हैं।

SCSS स्कीम क्या है

डाक विभाग की वेबसाइट के अनुसार सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम यानी SCSS बचत योजना है। इस पर डाक विभाग द्वारा प्रति वर्ष 8.2% ब्याज दिया जाता है। यह ब्याज दर बैंकों द्वारा की जा रही एफडी से ज्यादा है। इसमें निवेश की शुरुआत आप सिर्फ 1,000 रुपये से कर सकते हैं, और अधिकतम 30 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद यह बुढ़ापे में आपके काम आने वाला है।

ऐसे करें इसमें निवेश 

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र का व्यक्ति ही पैसा जमा करवा सकता है। अगर कोई सरकारी कर्मचारी 55 से 60 साल की उम्र के बीच स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले चुका है, तो वह भी पात्र है। रिटायर्ड डिफेंस पर्सनल 50 से 60 साल की उम्र में निवेश कर सकते हैं। इसमें दंपती को अपना जॉइंट खाता भी खुलवाने की सुविधा देता है। 

ऐसे मिलेंगे 20 हजार रुपये पेंशन 

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में अगर कोई व्यक्ति 30 लाख रुपये जमा करवाता है। इससे डाक विभाग द्वारा प्रति वर्ष 2.46 लाख रुपये का ब्याज देगा। यह ब्याज राशि हर तीसरे माह में आपके खाते में जा जाएगी।

इसी तरह प्रत्येक माह 20,500 रुपये माह के नियमित आय हो जाएगी और उसकी पूंजी भी पहले की तरह की सुरक्षित रहेगी।  अगर 20 लाख रुपये निवेश करें तो पांच साल में ब्याज समेत कुल रिटर्न लगभग 28.2 लाख रुपये मिलेगा। इस दौरान हर तीन महीने करीब 41,000 रुपये यानी महीने का 13,666 रुपये का इनकम हो जाएगा।