{"vars":{"id": "127470:4976"}}

RBI New Guideline: गांवों में रहने वाले लोगों की हो गई मौज, झट से मिलेगा लोन, आरबीआई ने जारी की नई गाइडलाइन

 

RBI New Guideline: आरबीआई द्वारा सिबिल स्कोर यानि क्रेडिट स्कोर को लेकर नई गाइडलाइन पर काम किया जा रहा है। जहां पर सिबिल स्कोर के नियमों में बदलाव किया है और इससे करोड़ों लोग प्रभावित होने वाले है। आरबीआई ने इसमें ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को राहत देने की योजना बनाई है। जहां पर ग्रामीण क्रेडिट स्कोर अलग से होगा। 

इसकी गाइडलाइन भी अलग होगीा, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंक व वित्तीय संस्थाओं से लोन आसानी से मिल सके। आरबीआई के सामने आया कि ग्रामीण क्षेत्र के काफी लोग ऐस है जिनका बैंकों से कोई लेन देन भी नहीं है और उनका सिबिल स्कोर भी नहीं है। ऐसे में उन लोगों लोन देने में बैंक असमर्थता जताते है।

इसी के समाधान के लिए आरबीआई ग्रामीण क्रेडिट स्कोर पायलट प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इसे देखते हुए पिछले साल पेश हुए बजट में ग्रामीण क्रेडिट स्कोर के लिए फ्रेमवर्क तैयार करने की घोषणा की गई थी। इस पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम हो रहा है। जल्द ही देश भर में वित्तीय सस्थान लोन देने के लिए ग्रामीण क्रेडिट स्कोर का इस्तेमाल करेंगे।

कर्ज भुगतान रिकार्ड के आधार पर तैयार होता है सिबिल

सिबिल या क्रेडिट स्कोर एक तीन अंकों की संख्या है जो 300 से 900 के बीच होती है। यह किसी भी व्यक्ति की क्रेडिट मापने का एक तरीका है। यह दर्शाता है कि आप लोन या क्रेडिट कार्ड बकाया चुकाने में कितने विश्वसनीय हैं। सिबिल स्कोर क्रेडिट इतिहास यानी कर्ज व क्रेडिट कार्ड के भुगतान, बकाया राशि और क्रेडिट उपयोग के आधार पर तैयार किया जाता है। 

लेकिन अब आरबीआई द्वारा तैयार की जा रही नई गाइडलाइन में सिबिल स्कोर के नियमों में बदलाव हो जाएगा। जहां पर सिबिल स्कोर को अकेले वित्तीय लेन देन नहीं, बल्कि दूसरी परिस्थितियों को देखकर तैयार किया जाएगा। इसमें शहरी  सिबिल स्कोर के साथ ग्रामीण क्रेडिट स्कोर अलग से तैयार किया जाएगा।