{"vars":{"id": "127470:4976"}}

PF number active : फेस स्कैन कर पीएफ का यूएएन नंबर हो जाएगा एक्टिव, जाने पूरी प्रक्रिया 

ईपीएफओ ने यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) बनाने और इसे एक्टिवेट करने की प्रक्रिया बदल दी है। आप स्मार्टफोन से ही कुछ मिनटों में यह काम कर सकते हैं।
 

ईपीएफओ ने यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) बनाने और इसे एक्टिवेट करने की प्रक्रिया बदल दी है। आप स्मार्टफोन से ही कुछ मिनटों में यह काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ प्रकिया को करना होगा और यह ईपीएफओ सदस्यों को बड़ी राहत देने वाला है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत दी है।

अब यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन बनाना और चालू करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। एक अगस्त 2025 से ही आप उमंग ऐप की मदद से अपने चेहरे को स्कैन करके यूएएन बना सकते हैं और उसे चालू कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ प्रक्रिया को पूरा करना पड़ेगा। आज हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे। 

किन डॉक्यूमेंट्स और एप की जरूरत पड़ेगी

ईपीएफओ ने यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) बनाने और इसे एक्टिवेट करने करने के लिए आपको कागजात की जरूरत पड़ेगी। प्रक्रिया को शुरू करने से पहले यह कागजात आपके पास होने चाहिए। इसमें आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, स्मार्टफोन में उमंग और आधार फेस आरडी एप इंस्टॉल करें। इसके बाद स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को करें और उमंग एप खोलें।

इसके बाद  'यूएएन अलॉटमेंट एंड एक्टिवेशन ऑप्शन क्लिक करें।  इसके बाद इसमें मांगी गई जानकारी को भरना होगा। इसमें आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें और मोबाइल पर आए ओटीपी आएगा और इसको ऐप में भरकर वेरिफाई करें दे। इसके बाद आपका फेस स्कैन का आप्सन आ जाएगा। इसके बाद आधार फेस आरडी एप से चेहरे को स्कैन करें।

चेहरा स्कैन होते ही आपका नया यूएएन जेनरेट होगा और एसएमएस से मिलेगा। इस नंबर को आप सेव कर ले, क्योंकि भविष्य में इसी नंबर से आपका काम होने वाला है।  ऐसे में घर बैठे ही पूरी प्रक्रिया को कर लेंगे और आपको नियोक्ता या ईपीएफओ दफ्तर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।