{"vars":{"id": "127470:4976"}}

आ गयी खुशखबरी! इस दिन जारी होगी PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त, यहां देखिए फाइनल डेट

 

PM Kisan Yojana 20th Installment: हमारे देश की ज्यादातर आबादी खेती पर निर्भर है। किसान खेती के जरिए ही अपनी आजीविका चलाते हैं। केंद्र सरकार के द्वारा भी देश के किसानों के लिए कई शानदार योजनाएं चलाई जाती है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है ताकि वह अपनी खेती से जुड़े कामों को अच्छे से कर सके और अच्छा जीवन जी सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना किसानों के हित के लिए चलाया जाता है।

केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के हित के लिए किसान सम्मन निधि योजना चलाई जाती है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना ₹6000 की राशि दी जाती है। अभी तक सरकार ने 19 किस्त जारी कर दी है और अब किसान भाई बेसब्री से 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। तो आईए जानते हैं कब जारी होगी 20वीं किस्त ...

 जुलाई के बाद जारी होंगी 20वीं किस्त 

भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत हर साल ₹2000 तीन किस्तों में जारी करती है। चार महीना के अंतराल में किस्त जारी की जाती है। सामने जानकारी के अनुसार 9 जुलाई को पीएम किसान सम्मन निधि योजना की 20वीं किस्त जारी हो सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक विदेश दौरे पर है ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि 9 जुलाई को जब प्रधानमंत्री वापस लौटेंगे तो पीएम किसान योजना की राशि जारी करेंगे। हालांकि अभी तक इसके लिए ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है।

इस तरह चेक कर सकते हैं योजना की राशि

किस्त जारी होने के बाद आप घर बैठे पैसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पीएम किसान योजना के ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर पैसा चेक कर सकते हैं। यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और सभी जरूरी डिटेल्स डालना है जिसके बाद आपको पीएम किसान योजना की राशि आसानी से दिख जाएगी। अगर आपको योजना की राशि नहीं मिली है तो आप इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट के जरिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं।