मात्र 436 में सरकार दे रही है ₹200000 का बीमा, जानिए कैसे करें इस योजना के लिए अप्लाई
PM Jivan Jyoti Bima Yojana: सरकार के द्वारा देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए एक शानदार स्कीम शुरू की गई है जिसका नाम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना। इस योजना के अंतर्गत किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर सरकार ₹200000 की बीमा देती है।
कई बार अचानक से अनहोनी हो जाती है, इसमें किसी खास व्यक्ति की मौत होने के बाद परिवार अकेले रह जाता है। यही सब सो कर लोग आजकल इंश्योरेंस लेकर चलते हैं ताकि किसी भी अनहोनी की स्थिति में उनका परिवार सुरक्षित रहे।
कई ऐसे लोग हैं जो पैसों के अभाव में इंश्योरेंस नहीं ले पाते। ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार ने एक खास स्कीम शुरू की है जिसका नाम ' प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना' है।
436 सालाना देकर जोड़ सकते हैं ₹200000 का बीमा
इस योजना के अंतर्गत 436 सालाना जमा कर ₹200000 का बीमा अपने नाम जोड़ सकते हैं। अभी तक 17 करोड लोग इस योजना से जुड़े हैं और लगातार लोग इससे जुड़ते जा रहे हैं।
उम्र सीमा
इस योजना के अंतर्गत 18 से 55 साल का कोई भी भारतीय नागरिक बीमा कवर ले सकता है। इसमें आपको सालाना 436 का प्रीमियम देना होगा इसके साथ ही एक साल का टर्म लाइफ कर आपको मिलेगा। हर साल इसका रिंन्युल जरूरी होता है।
बीमा लेने वाले व्यक्ति की किसी हादसे में मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत ₹200000 दिए जाते हैं। अगर व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है तो भी इस योजना के अंतर्गत उसे पैसे दिए जाते हैं।
आप अगर इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी बैंक में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको आधार कार्ड पहचान पत्र बैंक पासबुक मोबाइल और पासपोर्ट साइज फोटो और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट देना होगा। आपका नाम से जो अकाउंट होगा उससे ही इस बीमा का अकाउंट जोड़ दिया जाएगा। ऑटोमेटिक हर साल इससे पैसे कटते जाएंगे और अगर आप किसी दुर्घटना के शिकार होते हैं तो आपको बीमा का लाभ मिलेगा।