Gold Rate Today : सोने के भाव में उछाल, लखपति बनने की तैयारी
Gold Rate Today : सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिली। जहां सोना खरीदने वाले लोगों को मायूसी हाथ लगी है, वहीं निवेशकों के एक बार फिर से चेहरे खिल गए है, क्योंकि सोना एक बार लखपति बनने के नजदीक पहुंच गया है। पिछले सप्ताह सोने के भाव में लगातार गिरावट आई थी और सोना लखपति से नीच आ गया था।
इसके कारण निवेशकों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था, लेकिन जुलाई माह की शुरुआत से ही सोने के दाम फिर से बढ़ने लगे है। जुलाई माह में सोने का भाव 800 रुपये तक महंगा हुआ है। बुलियन मार्केट की बात की जाए तो 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम के भाव 99,400 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 91,200 रुपये के ऊपर चले गए है। सोने के साथ ही चांदी के भाव में छलांग लगातार जारी है। चांदी भी तीन जुलाई को 300 रुपये महंगी हुई और एक किलोग्राम चांदी के भाव 1,11,000 रुपये पहुंच गए है।
3 जुलाई 2025 को सोने का भाव
3 जुलाई 2025 को सोने की कीमतों में तेजी आई है। दिल्ली में 22 कैरेट सोना 91,200 रुपये और 24 कैरेट सोना 99,480 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई में भी 22 कैरेट सोना 90,050 रुपये और 24 कैरेट सोना 99,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। पटना, लखनऊ, जयपुर जैसे बड़े शहरों में सोने का भाव इसी रेट के आसपास बना हुआ है।
चांदी का भाव आज
3 जुलाई को चांदी का कारोबार भी उछाल भरा रहा है। चांदी 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। आज चांदी के भाव में कल की तुलना में 300 रुपये की तेजी आई है। आने वाले समय में भी सोना व चांदी में तेजी की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने के भाव तेजी से बढ़ रहे है।