{"vars":{"id": "127470:4976"}}

RBI : आरबीआई की रेपो रेट में कटौती की तैयारी, इस माह लिया जाएगा फैसला 

मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की पांच से सात अगस्त के बीच होने वाली बैठक में आरबीआई फिर से बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है
 

मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की पांच से सात अगस्त के बीच होने वाली बैठक में आरबीआई फिर से बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। जहां पर रेपो रेट में आरबीआई द्वारा कटौती की जाएगी। एमपीसी की बैठक में 25 आधार अंकों की  रेपो रेट में कटौती की घोषणा कर सकता है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त में एक और दर कटौती ला सकती है। इससे खासतौर पर त्योहारी सीजन के दौरान क्रेडिट वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। रिपोर्ट में आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि दिवाली से पहले की गई कोई भी रेपो दर कटौती से क्रेडिट में उच्च वृद्धि होती है। उदाहरण के लिए, अगस्त 2017 में रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती की गई थी।

इसके परिणामस्वरूप दिवाली के अंत तक 1,956 अरब रुपये की अतिरिक्त क्रेडिट वृद्धि हुई। इसमें पर्सनल लोन की करीब 30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। रिपोर्ट ने यह भी जोर दिया कि कई महीनों से महंगाई आरबीआइ के लक्षित दायरे के भीतर है। ऐसे में एक प्रतिबंधात्मक नीति बनाए रखना उत्पादन हानि का कारण बन सकता है। मौद्रिक नीति तैयार करने में समय लगता है।

यदि दर कटौती को तब तक टाला जाता है जब तक महंगाई और अधिक न घटे या वृद्धि अधिक स्पष्ट रूप से धीमी न हो, तो यह अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक नुकसान पहुंचा सकता है। आरबीआइ इस वर्ष अब तक रेपो रेट में एक प्रतिशत या 100 आधार अंक की कटौती कर चुका है। इस समय रेपो रेट 5.5 प्रतिशत है।