डालर के मुकाबले रुपये में आएगी तेजी, अमेरिका-भारत ट्रेड डील से मजबूत होगा रुपया
भारतीय रुपये में डालर के मुकाबले मजबूती आने वाली है। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील फाइनल होते ही रुपये में तेजी आएगी और डालर के मुकाबले भारतीय रुपये मजबूत होगा। यह कहना है बैंक आफ बड़ौदा की एक रिपोर्ट का। बैंक आफ बड़ौदा की रिपोर्ट में कहा कि भारत अमेरिका के बीच में व्यापार समझौता आने वाले समय के लिए भारतीय रुपये के सकारात्मक रहेगी। इससे रुपया डालर के मुकाबले मजबूत होगा।
बैंक आफ बड़ौदा की एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में भारतीय रुपया डालर के मुकाबले रुपये के 85.25-86.25 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। व्यापार समझौता रुपये के मूल्य को समर्थन देने में मदद कर सकता है। हालांकि रिपोर्ट में यह भी आशंका जताई है कि अमेरिका ने ट्रैरिफ लगाने को नौ जुलाई तक स्थगित किया हुआ है। जब तक दोनों देशों में ट्रेड डील नहीं होती तब तक भारतीय रुपये में कुछ हद तक रुपये में अस्थिरता रहने की उम्मीद है।
हालांकि, संभावित अस्थिरता के बावजूद बैंक का मानना है कि अमेरिका में घरेलू आर्थिक कारणों से डालर में समग्र कमजोरी बनी रहेगी। घरेलू मोर्चे पर, भारत के मजबूत मैक्रोइकोनमिक फंडामेंटल और पर्याप्त बाहरी बफर रुपये में किसी भी तेज गिरावट को रोकने की संभावना है। वैश्विक स्तर पर, जून 2025 में अधिकांश मुद्राओं में तेजी आई क्योंकि डालर इंडेक्स में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपनी जून 2025 की बैठक में ब्याज दरों को 4.25-4.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा। इसलिए सभी आंकड़े भारतीय रुपये के लिए अच्छे संकेत दे रहे है।
पिछले कई दिनों से भारतीय रुपये ने मजबूती दिखाई है। अगर ट्रेड डील फाइनल होती है तो भारतीय रुपया डालर के मुकाबले मजबूती दिखा सकता है। इसलिए सभी निवेशक अमेरिका व भारत के बीच में होने वाली ट्रेड डील पर नजर बनाए हुए है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिका व भारत के बीच में ट्रेड डील सकारात्मक होने वाली है।