{"vars":{"id": "127470:4976"}}

new car sale : स्टाक क्लीयर करने के लिए नई गाड़ियों की लगी सेल, कंपनियां चार लाख तक दे रही छूट 

अमीरों ने दी लग्जरी ईवी को रफ्तार
 

ऑटोमोबाइल कंपनियों में स्टाक को खाली करने की होड़ लगी हुई है और पुराना स्टाक निकालने के लिए कंपनियों द्वारा लग्जरी गाड़ियों में भारी छूट दी जा रही है। कंपनियों की तरफ से पिछले साल बनी कारों पर चार लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट ग्राहकों को लुभाने व स्टाक को क्लीयर करने के लिए दिया गया है। एक तरह से कह सकते है कि ऑटोमोबाइल कंपनियों ने गाड़ियों की सेल लगा दी है। 


आपको बता दे कि ऑटोमोबाइल कंपनियों के पास वर्ष 2024 में बनी हुई 50,000 से अधिक कार बिना बिक हुए गई है। इन गाड़ियों की कीमत करीब 5500 करोड़ रुपए है। कार कंपनियां इस अनसोल्ड स्टॉक को क्लीयर करने के लिए ग्राहकों को पिछले साल बनी कारों पर 4 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं।

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों के पास अभी 6 लाख से अधिक कारों का स्टॉक है, जो दो महीने की खुदरा बिक्री से लिए जरूरी स्टॉक से भी अधिक है, इनमें 8-10 प्रतिशत कारें वर्ष 2024 में निर्मित हैं। साथ ही आधा दर्जन से अधिक मॉडल भारतीय बाजार में आने को तैयार हैं, जिससे ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी असोल्ड इन्वेंट्री को कम करने के लिए पिछले साल बनी ईवी और पेट्रोल-डीजल कारों पर डिस्काउंट दे रही हैं।

अमीरों ने दी लग्जरी ईवी को रफ्तार

कार खरीदार अब पारंपरिक पेट्रोल-डीजल कारों के बजाय स्वच्छ ईंधन को प्राथमिकता दे रहे हैं। इस वजह से 2024 के पहले 5 महीने में कारों की कुल बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी बढ़कर 3.7 प्रतिशत हो गई। अमीरों की बढ़ती खरीदारी से लग्जरी ईवी की बिक्री में इस साल 66 प्रतिशत की तेजी आई है।

इस साल 2,027 लग्जरी ईवी बिकी, जिसकी संख्या पिछले साल जनवरी-मई में 1,223 थी। लग्जरी ईवी की हिस्सेदारी ईवी की कुल बिक्री में बढ़कर 11 प्रतिशत हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में सिर्फ 7 प्रतिशत थी। लग्जरी ईवी की बढ़ती लोकप्रियता का कारण मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी कंपनियों की ओर से ईवी की नई श्रृंखलाओं को उतारना है।