SBI RSETI : खास ट्रेनिंग के बाद अब ये 32 महिलाएं दे सकती है कपड़े को मनचाहा लुक!
Sep 26, 2025, 15:06 IST
RNE BIKANER.
बीकानेर की 32 महिलाएं-लड़कियां पिछले 31 दिनों से एक खास ट्रेनिंग ले रही थी। यह ट्रेनिंग पूरी हुई तो बाकायदा परीक्षण हुआ। इसमें सफल होने पर एक सर्टिफिकेट दिया गया। यह सर्टिफिकेट इस बात का प्रमाण है कि अब ये महिलाएं उस काम में पारंगत हो चुकी है जो इन्हें सिखाया गया है।
यहां बात हो रही है State Bank of India (SBI) की Rural Self Employment Training Institute (RSETI) की बीकानेर शाखा की ओर से दी गई खास ट्रेनिंग की। यह ट्रेनिंग है Textile Painting to Small Entrepreneur यानी वस्त्र चित्र कला लघु उद्यमी प्रशिक्षण। यह प्रशिक्षण 31 दिवसीय था, जिसमें कुल 32 प्रतिभागियों ने भाग लेकर वस्त्र चित्रकला से जुड़े विभिन्न तकनीकी एवं व्यावहारिक कौशल सीखे। मतलब कि कपड़े में रंग, डिजाइन, फेब्रिक आदि की बारीकियां जानी। अब ये किसी भी कपड़े को अपनी कल्पना और रचनात्मकता से मनचाहा रूप दे सकती हैं।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि लक्ष्मण राम मोड़सिया, मुख्य प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक उपस्थित रहे। उन्होंने कहा, स्वरोजगार आज की आवश्यकता ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान और कौशल को केवल रोजगार प्राप्ति तक सीमित न रखकर, स्वयं का उद्यम प्रारंभ करने और दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंक एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पर्याप्त संसाधन एवं अवसर उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग करके हर प्रशिक्षार्थी सफल उद्यमी बन सकता है।
कार्यक्रम समन्वयक सना मिर्जा ने प्रशिक्षण की विषयवस्तु और गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को वस्त्रों पर चित्रकला की विभिन्न विधियाँ सिखाई गईं। इनमें रंग संयोजन, डिज़ाइनिंग और बाज़ार की आवश्यकताओं के अनुरूप उत्पाद तैयार करने के तरीके शामिल थे। इसके साथ ही प्रतिभागियों को उद्यमिता विकास, बाज़ार से जुड़ाव एवं वित्तीय प्रबंधन की जानकारी भी प्रदान की गई।
समारोह के अंत में प्रमाण पत्र वितरण किया गया और सभी प्रशिक्षणार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और एसबीआई आरसेटी के इस प्रयास की सराहना की।