share market : सेबी की चेतावनी, अगर यह काम नहीं किया तो खरीदे हुए करोड़ों के शेयर हो जाएंगे शून्य
अगर आप शेयर मार्केट में पुराने निवेशक है तो यह खबर आपके लिए। सेबी ने ऐसे निवेशकों के लिए गाइडलाइन जारी की है कि अगर उन्होंने समय रहते यह काम नहीं किया तो उनके खरीदे गए करोड़ों रुपये के शेयरों पर पानी फिर जाएगा। इसके लिए सेबी की तरफ से आखिर बार मौका दिया है। अगर इसके बाद भी निवेशक नहीं यह काम नहीं किया तो वह मुसीबत में पड़ जाएगा।
अगर आपके घर की आलमारी या बैंक लॉकर में आज भी कंपनियों के बरसों पुराने फिजिकल शेयर सर्टिफिकेट पड़े हुए हैं, तो सेबी ने इन्हें डीमैट में बदलने और उन्हें अपने नाम पर ट्रांसफर करवाने का आखिरी मौका दिया है। यह विशेष विंडो 7 जुलाई, 2025 से शुरू होकर 6 जनवरी, 2026 तक खुली रहेगी। सेबी को लगातार निवेशकों, कंपनियों और रजिस्ट्रार एंड ट्रांसफर एजेंट्स (आरटीए) से इस संबंध में डिमांड मिल रही थीं।
एक एक्सपर्ट पैनल ने माना कि जो निवेशक 31 मार्च, 2021 की अंतिम तारीख गंवा चुके हैं उन्हें एक और अवसर मिलना चाहिए। लेकिन सेबी ने साफ किया है कि इस विंडो के तहत केवल उन ट्रांसफर डीड्स पर विचार किया जाएगा, जिन्हें 1 अप्रैल, 2019 से पहले जमा किया गया था, लेकिन दस्तावेज में कमी, प्रक्रिया की खामियों या किसी अन्य वजह से खारिज कर दिया गया था, वापस लौटा दिया गया था या जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।