{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Silver rates increased : चांदी के रेटों ने लगाई लंबी छलांग, एक ही दिन में 15 हजार बढ़े रेट 

कैलेंडर वर्ष 2025 की तरह 2026 में भी सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि जारी है। सोमवार को दिल्ली में चांदी की कीमतें 15,000 रुपये (छह प्रतिशत) बढ़कर 2,65,000 रुपये प्रति किलो के नए उच्चस्तर पर पहुंच गई।
 

चांदी के रेटों में लगातार उछाल का सिलसिला जारी है। जहां पर चांदी लगातार नए हाई का रिकार्ड बना रही है। इससे जहां पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई है, वहीं आम लोगों के लिए चांदी खरीद बाहर होती जा रही है। चांदी के बढ़ रहे रेटों के पीछे विश्व में बिन अनिश्चितता है। 

कैलेंडर वर्ष 2025 की तरह 2026 में भी सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि जारी है। सोमवार को दिल्ली में चांदी की कीमतें 15,000 रुपये (छह प्रतिशत) बढ़कर 2,65,000 रुपये प्रति किलो के नए उच्चस्तर पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यह 2,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वहीं सोना 2,900 रुपये या 2.05 प्रतिशत बढ़कर 1,44,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने अब तक के उच्चस्तर पर पहुंच गया।

शुक्रवार को यह 1,41,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। विश्लेषकों का मानना है कि चीन द्वारा प्रोसेस्ड चांदी का निर्यात सीमित करने से सफेद धातु में तेजी का रुख आगे भी जारी रहने की संभावना है। 2026 में अब तक चांदी 26 हजार रुपये किलो बढ़ चुकी है। 31 दिसंबर, 2025 को इसका मूल्य 2,39000 रुपये प्रति किलो था। कैलेंडर वर्ष 2025 में चांदी 1,48,500 प्रति किलो या 164 प्रतिशत बढ़ी थी।

इसी तरह, 2026 में अब तक सोना 6,900 रुपये बढ़ चुका है। 31 दिसंबर को इसका मूल्य 1,37,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था। कैलेंडर वर्ष 2025 में सोने का मूल्य 58,310 रुपये (73.45%) बढ़ा था। विशेषज्ञों का कहना है कि चांदी आगे भी इसी तरह बढ़ती रहेगी। जब तक विश्व के देशों में शांति बहाल नहीं होती है तब तक चांदी व सोने के रेट में लगातार उछाल बरकरार रहेगा।