SIP Calculation : निवेशक का यह तरीका 5000 रुपये से तैयार कर सकता है 1 करोड़ का फंड! देखें कैलकुलेशन
अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने के इच्छुक हो तो यह तरीका आपको काफी मुनाफा दे सकता है। हालांकि म्यूचुअल फंड शेयर बाजार पर निर्भर करता है और इसमें उतार चढ़ाव लगातार जारी रहता है। शुरुआत में म्यूचुल फंड में निवेश करने से पहले बचते थे, लेकिन बाद में जब म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया तो यह पहली प्राथमिकता बन गया।
इसके बाद म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की होड़ लग गई और लोग लगातार इसमें निवेश कर रहे है। म्यूचुअल फंड के पुराने रिकार्ड के हिसाब से हम आपको बेहतरीन जानकारी दे रहे है। अगर आप पांच हजार रुपये की एसआईपी से एक करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते है। आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
कैलकुलेशन
निवेश रकम-5000 रुपये प्रतिमाह
निवेश रिटर्न- 12 फीसदी
अगर कोई व्यक्ति 5000 रुपये की प्रतिमाह एसआईपी से 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार करना चाहता है, तो उसे 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 26 साल तक निवेश करना होगा। इन 26 सालों में आपको 10,800,000 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही आपका मूलधन 15,60,000 रुपये होगा।
इस हिसाब से आपका इन 26 सालों में रिटर्न 9,240,000 रुपये हो सकता है। ये रिटर्न कम या ज्यादा हो सकता है।
क्या होता है Small Cap Fund?
स्मॉल कैप फंड मुख्य तौर पर छोटी कंपनियों या स्मॉल कैप कंपनियों की इक्विटी और उससे संबंधित स्कियोरिटीज पर निवेश करता है। स्मॉल कैप कंपनी वे है, जिन्हें 251 वां या उससे कम रैंक दिया जाता है। इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5000 करोड़ रुपये कम हो सकता है।
Small Cap Fund में निवेश का लाभ
क्योंकि ये कंपनी मौजूदा समय में छोटी होती है इसलिए इसमें भविष्य में ज्यादा विकास होने की संभावना होती है। हालांकि इन कंपनियों में निवेश करने पर रिस्क भी ज्यादा है। अब चलिए उन स्मॉल कैप फंड्स की बात करते हैं, जिन्होंने पिछले 5 साल में सबसे अच्छा रिटर्न दिया।
यह ध्यान रखें कि ये जरूरी नहीं है कि जिस फंड ने बीते समय अच्छा रिटर्न दिया हो वे आगे भी बेहतर रिटर्न दें। आप अपने फंड का चयन सोच-समझकर ही करें।
(डिस्क्लेमर: इस न्यूज में म्यूचुअल फंड से संबंधित जानकारी दी गई है , यह निवेश की सलाह नहीं है। रुद्रा एक्सप्रेस निवेशकों को आंकड़ों के आधार पर जानकारी दे रहा है। म्यूचुअल फंड जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)