{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Recurring Deposit : एसबीआई बैंक की यह छोटी बचत आपको बना देगी लखपति, मिल रहा ज्यादा ब्याज 

दस वर्ष से अधिक का बच्चा भी खोल सकता है ‘हर घर लाखपति’ योजना
 

स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा बचत से संबंधित अनेक स्कीम चलाई जा रही है। इसमें बैंक द्वारा इस बचत पर ज्यादा ब्याज दर दी जा रही है। एसबीआई बैंक की इन स्कीम में एक है ‘हर घर लाखपति’ आरडी योजना (Recurring Deposit) है। इसमें निवेश करने से आपका रुपये सुरक्षित भी है और बैंक द्वारा इस पर ब्याज भी ज्यादा दिया जा रहा है। इस योजना को छोटी बचत करने वाले लोग हाथों-हाथ ले रहे है। बैंक की तरफ से भी इसका प्रचार प्रसार ज्यादा किया जा रहा है। 

दस वर्ष से अधिक का बच्चा भी खोल सकता है ‘हर घर लाखपति’ योजना

एसबीआई द्वारा ‘हर घर लाखपति’ आरडी योजना को हर आयु के व्यक्ति के लिए ओपन किया गया है। इसमें जहां बालिग अपने तरीक से इसमें निवेश कर सकता है, वहीं छोटे बच्चों के लिए भी बैंक द्वारा शुरू किया गया है। ‘हर घर लाखपति’ आरडी योजना में सभी भारतीयों के लिए खुली है। व्यक्तिगत, संयुक्त या अभिभावक के साथ नाबालिग के नाम से खोल सकते हैं। यदि बच्चा 10 वर्ष से अधिक उम्र का है और हस्ताक्षर कर सकता है, तो वह भी अपना खाता खोल सकता है।

‘हर घर लाखपति’ आरडी योजना पर इतना मिलेगा ब्याज 

3 और 4 वर्ष के लिए : 6.75% प्रति वर्ष
5 से 10 वर्ष के लिए: 6.50% प्रति वर्ष
वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें
3 और 4 वर्ष के लिए: 7.25% प्रति वर्ष
5 से 10 वर्ष के लिए: 7.00% प्रति वर्ष
ब्याज तिमाही आधार पर संयोजित (compounded) होती है, जिससे कुल मैच्योरिटी राशि में बेहतर रिटर्न मिलता है।

समय से पहले बंद किया तो लगेगा जुर्माना 

एसबीआई द्वारा ‘हर घर लाखपति’ आरडी योजना को बंद करने से संबंधित भी नियम बनाए गए हैं। बैंक की योजना के तहत 5 लाख  रुपये तक की जमा राशि पर समय पूर्व बंद करने पर 0.50% जुर्माना लगेगा। पांच लाख रुपये से अधिक राशि पर पेनाल्टी 1 प्रतिशत होगी।  ब्याज उस दर पर दिया जाएगा जो या तो जुर्माना दर घटाकर प्राप्त हो या स्कीम की दर जो भी कम हो। यदि आरडी 7 दिन से कम चलती है, तो कोई ब्याज नहीं मिलेगा। 

योजना की मुख्य बातें

मासिक निवेश से धीरे-धीरे एक बड़ा फंड तैयार होता है। टैक्स लाभ 80C के अंतर्गत संभव (यदि TDS से बचने हेतु फॉर्म 15G/15H जमा किया गया हो)। बाजार जोखिम से पूरी तरह मुक्त है। मैच्योरिटी पर आपको एकमुश्त राशि प्राप्त होती है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खाता खोला जा सकता है।