{"vars":{"id": "127470:4976"}}

soybean prices : सोयाबीन के घटे दाम, खाद्य तेलों में तेजी के आसार नजर नहीं

 

देश में आयात बढ़ने से खाद्य तेलों में तेजी के आसार नजर नहीं आ रहे है। घटे भाव पर भी प्लांटा की सोयाबीन में जरूरत पूति ही खरीदी चल रही है। सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सी) की मासिक रिपोर्ट मध्य जुलाई में सामने आने की संभावना है जिसमें जून माह के दौरान भारत में हुए खाद्य तेलों के आयात का विस्तृत विवरण मौजूद होगा लेकिन उससे पूर्व उद्योग-व्यापार क्षेत्र के कुछ दिग्गज विशेषज्ञों- विश्लेषकों ने जो अनुमान लगाया है। उससे पता चलता है कि मई की तुलना में जून 2025 के दौरान खाद्य तेलों का कुल आयात 30 प्रतिशत उछलकर 15.30 लाख टन पर पहुंच गया जो नवम्बर 2024 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। 

समीक्षाधीन अवधि के दौरान खासकर पाम तेल के आयात में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई। उद्योग-व्यापार समीक्षकों के अनुसार मई के मुकाबले जून के दौरान देश में पाम तेल उत्पादों का आयात 61 प्रतिशत उछलकर 9.53 लाख टन पर पहुंच जाने का अनुमान है जो पिछले 11 महीनों का सबसे बड़ा आयात है। विश्लेषकों के मुताबिक मई की तुलना में जून माह के दौरान सूरजमुखी तेल का आयात भी 18 प्रतिशत बढ़कर 2.16 लाख टन पर पहुंचा मगर सोयाबीन तेल का आयात 9 प्रतिशत घटकर 3.63 लाख टन पर अटक गया। निर्यातक देशों में सोयाबीन तेल का भाव ऊंचा रहने से भारत में आयात कुछ घट गया।

लूज तेल (प्रति दस किलो): इंदौर मूंगफली तेल 1360 से 1380, मुंबई मूंगफली तेल 1390, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1175 से 1180, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1115 से 1120 मुंबई सोया रिफाइंड 1195 से 1200, मुंबई पाम तेल 1160, इंदौर पाम 1220, राजकोट तेलिया 2180, गुजरात लूज 1350, कपास्या तेल इंदौर 1220 रुपए।

तिलहन : सरसों निमाड़ी (बारीक) 6300 से 6400, रायडा 5800, टोली 4300 से 4400, सोयाबीन 3550 से 4225 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 31500 रुपए टन।

प्लांटों के सोयाबीन भाव धानुका नीमच 4३70, एवी एग्रो उज्जैन 4325, बैतूल ऑइल 4450, मित्तल देवास 4३00, एम. एस नीमच 4३00, विप्पी देवास 4280, प्रकाश पीथमपुर 4320, खंडवा ऑइल 4325 रुपए।