Soybean Rate : सोयाबीन के उत्पादन में आएगी गिरावट, राजस्थान में बिजाई का क्षेत्र घटा
एमएसपी से कम मूल्य पर बिकने के कारण किसानों का रुझान गिरा
खरीफ सीजन के प्रमुख तिलहन का उत्पादन क्षेत्र पहले गत वर्ष से कुछ आगे गया था मगर अब करीब 9 लाख हेक्टेयर पीछे हो गया है। हालांकि मध्य प्रदेश, तथा राजस्थान में मानसून की भरपूर बारिश हुई है मगर महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में अपेक्षाकृत कम वर्षा हुई है। राजस्थान में सिर्फ सोयाबीन का क्षेत्रफल घटा है जबकि अन्य खरीफ फसलों की बिजाई बढ़ी है।
केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ सीजन में 11 जुलाई तक राष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन का उत्पादन क्षेत्र 99.03 लाख हेक्टेयर पर ही पहुंच सका जो पिछले साल की समान अवधि के बिजाई क्षेत्र 107.78 लाख हेक्टेयर से 8.75 लाख हेक्टेयर तथा पंचवर्षीय औसत क्षेत्रफल 127.19 लाख हेक्टेयर से 28.16 लाख हेक्टेयर कम है।
हालांकि सोयाबीन की बिजाई के लिए अभी टाइम है और सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2024-25 सीजन के 4392 रुपए प्रति क्विंटल से 436 रुपए बढ़ाकर 2025-26 सीजन के लिए 5328 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है मगर बाजार भाव काफी नीचे होने से इसकी खेती के प्रति किसानों का उत्साह एवं आकर्षण कुछ घट सकता है।
सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) ने चालू खरीफ सीजन के दौरान सोयाबीन के घरेलू उत्पादन क्षेत्र में 5 प्रतिशत तक की गिरावट आने का अनुमान लगाया था जो कम से कम मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए सही प्रतीत होता है।
तेल-तिलहन थोक भाव
लूज तेल (प्रति दस किलो): इंदौर मूंगफली तेल 1430 से 1450, मुंबई मूंगफली तेल 1450, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1190 से 1195, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1125 से 1130 मुंबई सोया रिफाइंड 1200 से 1215, मुंबई पाम तेल 1190, इंदौर पाम 1231, राजकोट तेलिया 2250, गुजरात लूज 1400, कपास्या तेल इंदौर 1300 रुपए।
तिलहन: सरसों निमाड़ी (बारीक) 6400 से 6600, सोयाबीन 3६०० से 4२50 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 31000 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव धानुका नीमच 4410, एवी एग्रो उज्जैन 4400, बैतूल ऑइल 4490, रुचि मांगलिया 4340, एम. एस नीमच 4400, विप्पी देवास 4320, प्रकाश पीथमपुर 4400 रुपए।