{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Stock Market : सरकारी बैंकों ने निवेशकों को बनाया मालामाल, 70 प्रतिशत तक रिटर्न दिया 

शेयर बाजार में इस साल सरकारी बैंकों के शेयर सबसे चमकते सितारे बने हुआ हैं। सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजों और विदेशी निवेश की सीमा बढ़ने की अटकलों ने पीएसयू बैंकों के शेयरों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
 

शेयर बाजार में इस साल सरकारी बैंकों के शेयर सबसे चमकते सितारे बने हुआ हैं। सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजों और विदेशी निवेश की सीमा बढ़ने की अटकलों ने पीएसयू बैंकों के शेयरों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स पिछले 6 महीने में ही 27% से अधिक चढ़ा है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स में केवल 3.3%, निफ्टी में 4.65% और निफ्टी बैंक इंडेक्स में सिर्फ 5.29% की तेजी आई है। वहीं 2025 में अब तक इंडियन बैंक, केनरा बैंक जैसे कई पीएसबी के शेयर 30 से 70% तक चढ़ चुके हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि बेहतर तिमाही नतीजे, घटते एनपीए और सस्ते वैल्यूएशन निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। साथ ही सरकार की ओर से सार्वजनिक बैंकों में विदेशी निवेश सीमा 20% से बढ़ाकर 49% करने की संभावनाओं ने भी बाजार में उत्साह बढ़ाया है। एंजल वन के हेड ऑफ फंडामेंटल रिसर्च नरेंद्र सोलंकी ने कहा, ऐतिहासिक रूप से पीएसयू बैंक निजी बैंकों की तुलना में डिस्काउंट पर ट्रेड करते हैं क्योंकि उनके मार्जिन कम और एनपीए ज्यादा रहे हैं।

लेकिन हाल की तिमाहियों में उनकी परिसंपत्ति गुणवत्ता सुधरी है, एनपीए घटे हैं और लाभ में सुधार हुआ है। इससे निवेशकों का भरोसा लौटा है। विश्लेषकों के मुताबिक, पीएसयू बैंकों में क्रेडिट ग्रोथ और जमा में इजाफा निजी बैंकों के बराबर हो रहा है। वहीं प्राइवेट बैंकों के मार्जिन पर दबाव बना हुआ है।

मेटल-आइटी शेयरों में गिरावट से टूटा बाजार

ग्लोबल बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान में बंद हुए। आइटी और मेटल शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसक्स 519 अंक यानी 0.62% गिरकर 83,459 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 166 अंक यानी 0.64% गिरकर 25,597 पर रहा।

आज बाजार रहेगा बंद

प्रकाश पर्व यानी श्री गुरु नानक देव जी जयंती पर बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे। बीएसई और एनएसई पर कारोबार नहीं होगा। एमसीएक्स में सुबह का सेशन बंद रहेगा।