रात को रोजाना इतने घंटे बंद रहता है ट्रेन का चार्जिंग सिस्टम, ज्यादातर लोग नहीं जानते ये बात
Indian Railway rules: हमारे देश में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन से सफर करना बेहद आरामदायक होता है इसके साथ ही ट्रेन में खाने पीने से लेकर बेडरोल तक की सुविधा मिलती है। ट्रेन में मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है।
ट्रेन के सभी कोच में चार्जिंग पॉइंट लगाए जाते हैं ताकि सफर के दौरान यात्री आसानी से मोबाइल चार्ज कर सके। लेकिन यह चार्जिंग पॉइंट 24 घंटे चालू नहीं रहते बल्कि एक तय समय के बाद बंद कर दिए जाते हैं।
लोग सोचते हैं जब भी प्लग लगाओ चार्जिंग शुरू हो जाती है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता। रात के समय कई लोग घंटे तक अपना मोबाइल लगाकर सो सकते हैं जिससे ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है और आग लगने की खतरा बढ़ सकती है। आमतौर पर रहते 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक चार्जिंग पॉइंट बंद कर दिए जाते हैं।
हालांकि अलग-अलग ट्रेन में इसका टाइमिंग अलग-अलग भी हो सकता है लेकिन ज्यादातर ट्रेन में यही नियम फॉलो किया जाता है ताकि किसी भी तरह का खतरा न हो। जब भी आप ट्रेन में सफल करें और आपका चार्जिंग सिस्टम काम नहीं कर तो समझ लीजिए कि उसे समय रेलवे ने चार्जिंग पॉइंट को बंद कर रखा है।