{"vars":{"id": "127470:4976"}}

आपका नाम पर कोई और तो नहीं चला रहा है SIM Card? इस तरह आसानी से कर सकते हैं पता

 
SIM Card: आज के समय में मोबाइल फोंस का इस्तेमाल केवल फोन और एसएमएस के लिए नहीं किया जाता है बल्कि इसके माध्यम से कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं। यूपीआई ट्रांजैक्शन से लेकर ऑफिस से जुड़े काम को भी मोबाइल के माध्यम से किया जाता है। मोबाइल का इस्तेमाल जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे-वैसे फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ने लगी है।
TAFCOP पोर्टल
 कई बार ऐसा होता है हमारे नाम पर कोई और सिम कार्ड का इस्तेमाल करता है और हमें इसके बारे में पता ही नहीं होता, ऐसे में हम कानूनी पचडे में फंस जाते हैं। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका नाम पर कोई और सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है तो आप TAFCOP पोर्टल के माध्यम से इसके बारे में पता कर सकते हैं।
Sanchar Saathi पोर्टल
Sanchar Saathi एक सरकार डिजिटल पोर्टल है। इस ऐप के माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन के बारे में पता कर सकते हैं। अगर आपका मोबाइल फोन खो गया है तो आप इस ऐप के माध्यम से उसे ट्रैक कर सकते हैं इसके साथ ही आप पता कर सकते हैं कि आपका नाम से कितना सिम कार्ड चलता है।
ऐसे करें काम
Sanchar Saathi पोर्टल के जरिए सिम कार्ड का पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट sancharsaathi.gov.in पर विजिट करना है. Citizen Centric Services सेक्शन में जाएं और Know Your Mobile Connections विकल्प को चुनें. अब यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें. इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा, जिसे यहां दिए गए कॉलम में दर्ज करना है. अब स्क्रीन पर आपके सामने उन सभी सिम कार्ड्स और नंबर की लिस्ट होगी जो आपके नाम पर एक्टिव हैं।
अनऑथराइज्ड SIMs मिलें तो?
अब सवाल यह है कि अगर अनऑथराइज्ड SIMs मिल जाती है तो क्या करना है. अगर आपके सामने खुली लिस्ट में कोई भी नंबर आपका नहीं है तो इसमें Not My Number ऑप्शन को चुनें और Submit पर क्लिक कर दें. अब आपको एक Request ID मिल जाएगी. इसे आप अपने पास सेव कर लीजिए।