{"vars":{"id": "127470:4976"}}

LIC की यह पालिसी बच्चों के भविष्य को बना देगी सुरक्षित, 150 रुपये के मिलेंगे 26 लाख 

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से  “जीवन तरुण पॉलिसी” देकर बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाया है। इस पालिसी को बच्चों की शिक्षा और युवावस्था की जरूरी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।
 

LIC Jeevan Tarun Policy : बच्चों के बड़ा होते ही माता-पिता व अभिभावकों को उनके भविष्य की जीवन की चिंता होना शुरू हो जाता है। जहां पर बच्चे के बड़ा होने पर होने वाले खर्च की सबसे ज्यादा सोच रहती है। माता-पिता की इसी चिंता को खत्म करने के लिए LIC की तरफ से शानदार पालिसी की निकाली है।

जहां पर शुरुआत में माता-पिता की छोटी बचत बच्चे के बड़ा होने पर उसके जीवन को सुरक्षित बना देती है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से  “जीवन तरुण पॉलिसी” देकर बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाया है। इस पालिसी को बच्चों की शिक्षा और युवावस्था की जरूरी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। LIC की स्कीम के तहत माता-पिता को प्रतिदिन 150 रुपये रुपये निवेश करना होगा। जब बच्चा जवान होगा तो उसके खाते में 26 लाख रुपये की फंड तैयार हो जाएगा। ऐसे में जवान होते ही माता-पिता की चिंता दूरी हो जाएगी। 

LIC जीवन तरुण पॉलिसी क्या है 

LIC जीवन तरुण एक ऐसा बीमा प्लान है, जो बच्चों की पढ़ाई और भविष्य की योजनाओं के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट देता है। यह एक लिमिटेड प्रीमियम भुगतान प्लान है, जिसमें बचत और सुरक्षा दोनों का फायदा मिलता है। इस योजना के तहत पॉलिसी होल्डर अपने बच्चे के 25 साल पूरे होने तक एक निश्चित अवधि तक निवेश करता है और बदले में एक बड़ी रकम प्राप्त करता है। 

150 रुपए रोज निवेश पर कैसे मिलेंगे 26 लाख रुपए?

इस पॉलिसी में रोजाना सिर्फ 150 रुपए जमा करते हैं, तो महीने में कुल 4,500 रुपए का निवेश होता है। साल भर में यह राशि होती है 54,000 रुपए। अब मान लीजिए, आपने यह पॉलिसी बच्चे के 1 साल की उम्र में शुरू की और 25 साल तक जारी रखी तो पॉलिसी के अंत में आपको लगभग 26 लाख रुपए तक की मैच्योरिटी राशि मिल सकती है। इसमें सम एश्योर्ड, एनुअल बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस शामिल होते हैं।

पॉलिसी में शामिल होने की उम्र सीमा क्या है?

इस प्लान का लाभ उठाने के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 90 दिन और अधिकतम 12 साल होनी चाहिए। अगर बच्चा 12 साल से ऊपर है, तो यह योजना उसके लिए नहीं ली जा सकती। पॉलिसी की कुल अवधि बच्चे की उम्र के हिसाब से तय होती है यानी 25 में से बच्चे की वर्तमान उम्र घटा दी जाती है।

कब-कब मिलते हैं पैसे?

इस पॉलिसी की एक खासियत यह है कि आप चाहें तो बीच-बीच में भी पैसे निकाल सकते हैं। जब बच्चा 20 साल का हो जाता है, तब से लेकर 24 साल की उम्र तक हर साल मनी बैक के रूप में कुछ राशि मिलती रहती है। इसके बाद 25वें साल में आपको मैच्योरिटी अमाउंट एक साथ मिलती है, जिसमें बचा हुआ सम एश्योर्ड और सभी बोनस शामिल होते हैं।

टैक्स में छूट और लोन का भी फायदा

इस पॉलिसी में निवेश करने पर आप इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट पा सकते हैं। वहीं जब पॉलिसी मैच्योर होती है या किसी दुर्घटना में डेथ बेनेफिट मिलता है, तो वह राशि पूरी तरह टैक्स फ्री होती है, क्योंकि वह सेक्शन 10(10D) के अंतर्गत आती है।