UPI Payment : रियल टाइम पेमेंट सिस्टम में यूपीआइ पहुंचा टाप पर, वीजा को भी पछाड़ा
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआइ) अब दुनिया का टॉप रियल टाइम पेमेंट सिस्टम बन गया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 65.02 करोड़ डेली ट्रांजैक्शन के साथ यूपीआइ ने वीजा को भी पीछे छोड़ दिया है। वीजा के लिए यह आंकड़ा 63.9 करोड़ दर्ज किया गया है।
सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, भारत का डिजिटल पावरहाउस यूपीआइ दुनियाभर में रियल टाइम पेमेंट सिस्टम को लेकर पहले पायदान पर पहुंच चुका है, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक और परिवर्तनकारी उपलब्धि है। वहीं नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि यूपीआइ मोदी सरकार की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है और इसने नागरिकों के जीवन को बदल दिया।
यूपीआइ का सिर्फ 7 देशों में इस्तेमाल
यूपीआइ का इस्तेमाल वर्तमान में 7 देशों में होता है, जिनमें सिंगापुर, यूएई, फ्रांस, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मॉरीशस शामिल है। इसके अलावा, कुछ अन्य देश भी यूपीआइ को - अपनाने को लेकर साझेदारी आगे बढ़ाने पर विचार हो रहा है। जबकि वीजा का इस्तेमाल 60 से भी अधिक देशों में होता है।