{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Today Mandi Bhav : एमपी की मंडियों में गेहूं, तलहन, मसालों के जाने थोक भाव 

MP में राजस्थान, महराष्ट्र, गुजरात सहित देश के अन्य क्षेत्र से किसान अपना उत्पाद बेचने के लिए आते है
 

मध्यप्रदेश की मंडिया देश में थोक व्यापार के लिए जानी जाती है। जहां पर मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, महराष्ट्र, गुजरात सहित देश के अन्य क्षेत्र से किसान अपना उत्पाद बेचने के लिए आते है और वहीं देशभर के व्यापारी यहां से थोक में माल की खरीद करते है। ऐसे में हम आपको मध्यप्रदेश की मुख्य मंडियों के विभिन्न गेहूं, तलहन, मसालों के थोक भाव के बारे में अवगत करवाते है। 

नीमच मंडी के थोक भाव

गेहूं 2450-3172, जौ 2230-2421, उड़द 4200-6899, चना 4900-5811, मसूर 6500-7181, चना डॉलर 4500-9701, सोयाबीन 3650-4425, रायड़ा 5300-7110, मूंगफली 3702-5390, अलसी 6725-7497, तिल्ली 4500-9721, पोस्ता 90,000-1,49,100, 

मैथी 4000-6000, धनिया 5900-7673, अजवाइन 5600-17,500, इसबगोल 8000-12,470, कलौंजी 6700-21,100, लहसुन 4900-16,600, प्याज 340-1580, अश्वगंधा 8,000-33,001, तुलसी बीज 9525-13,600, चिया बीज 12,000-19,500, किनोवा 4001 रुपए ।

मंदसौर मंडी के थोक भाव

मक्का 22250-2380, उड़द 4500-5500, सोयाबीन 3350-4310, गेहूं 2550-2950, चना 5100-5800, मसूर 5850-7062, धनिया 5000-7300, लहसुन 2420-8250, मैथी 3682-6041, अलसी 6681-7350, सरसो 6350-7041, मूंग 4881-6200, ईसबगोल 6500-10999, प्याज 350-1210, डॉलर चना 6350-8970, असालिया 4301-6531, किनोवा 2300-2400, मूंगफली 4000-5300, तिल्ली 6501-9301 तुलसी बीज 12100-13101, मटर 3001-3381, चिया 13000-17250 रुपए प्रति क्विंटल।

जावरा मंडी के थोक भाव

सोयाबीन 3900-4490, सरसों 6480-7125, अलसी 6795-7510, तिल 6201-9710, गेहूं 2400-3120, चना देसी 5250-6500, चना डॉलर 8400-10,251, मूंग 5600-7371, मसूर 6200-7250, बटला 2450-4658, मैथीदाना 4000-8200, कलौंजी 15,500-20,200, खसखस 1,10,000-1,37,400, तुलसी 10,800-12,400, धनिया 6200-7400, लहसुन 2500-12,700, प्याज 630-1293, किनोवा 2241-2250 रुपए ।

रतलाम मंडी के थोक भाव

गेहूं लोकवान 2126-3500, चना विशाल 5390-5800, चना इटालियन 5480-6151, चना डॉलर 6400-8852, सोयाबीन 3090-4440, मटर 3400-5901, लहसुन 8700, प्याज 1520 रुपए।

सैलाना मंडी के थोक भाव

सोयाबीन 2362-4413, गेहूं 2100-3091, चना 5699-5751, मैथीदाना 4500-6101, लहसुन 7575, प्याज 401-1300 रुपए।

नामली मंडी के थोक भाव

गेहूं 2451-2716, सोयाबीन 3201-4321, लहसुन 2000-11,652, प्याज 350-1211 रुपए ।

आलोट मंडी के थोक भाव

सोयाबीन 3650-4360, गेहूं 2423-2676, लहसुन 1840-8000, प्याज 241-851 रुपए।

सुखेड़ा मंडी के थोक भाव

सोयाबीन 3000-4200, गेहूं 2000-2750, लहसुन 1500-13,400 रुपए प्रति क्विंटल।

ताल मंडी के थोक भाव

गेहूं 2350-2775, सोयाबीन 3400-4361 प्रति क्विंटल।

उज्जैन मंडी  मंडी के थोक भाव

गेहूं लोकवान 2430-3060, चना बड़ा 4140-5870, चना काबली 4394-9900, सोयाबीन 2000-4376 रुपए प्रति क्विंटल।

देवास मंडी मंडी के थोक भाव

गेहूं 1570 से 3000, सोयाबीन 1000 से 4341, काबुली चना 3910 से 10000, चना देशी 1301 से 6350, रायडा 3501 से 6778, मसूर 6240, मक्का 2211, धनिया 6601, मूंग 5191 से 7921, मटर 4550, तिल्ली 5801 से 7126, मेथीदाना 4401, तुवर 3900, आमचूर 3101 रुपए