15 जुलाई को Youtube अपने पॉलिसी में करेगा बदलाव, अब ये क्रिएटर्स को नहीं कर पाएंगे यूट्यूब से कमाई
Updated: Jul 6, 2025, 14:04 IST
YouTube new guidelines : आप भी अगर यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमाते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज के समय में यूट्यूब के जरिए लोग वीडियो बनाकर लाखों करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं। 15 जुलाई को यूट्यूब अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बदलाव करने वाला है।
15 जुलाई से बदल जाएंगे यूट्यूब से जुड़े नियम
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के अंतर्गत अब ऐसी वीडियो की गहराई से जांच होगी जो किसी पुराने वीडियो की तरह दिखती है या उससे मेल खाती है। यूट्यूब अब पुराने कंटेंट को दोहरा कर बनाए गए वीडियो को ब्लॉक कर देगा। अब आपको यूनिक और प्रामाणिक कंटेंट बनाना होगा। अगर किसी व्यक्ति ने एक ही वीडियो को बार-बार बनाया है तो उसके वीडियो को ब्लॉक कर दिया जाएगा।
15 जुलाई से लागू होगा नया नियम
यूट्यूब अब गहराई से जांच करेगा कि आपने जो वीडियो अपलोड किया है वह प्रमाणिक है कि नहीं। अगर वह वीडियो दो-तीन बार बनाई गई है तो आपके वीडियो को ब्लॉक कर दिया जाएगा। अब केवल वही वीडियो मोनेटाइज होगा जो असली होगा।
यूट्यूब से करनी है कमाई तो इन बातों का रखें ध्यान
दूसरे वीडियो की कॉपी ना करें : अगर आपको यूट्यूब कंटेंट से पैसे कमाने हैं तो आपको ध्यान रखना है कि आप दूसरे की वीडियो की कॉपी ना करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका वीडियो मोनेटाइज नहीं होगा।
दोहराए गए वीडियो : अगर क्रिएटर किसी पुरानी वीडियो से कोई टेंप्लेट कॉपी कर लेता है या फिर थंबनेल का इस्तेमाल करता है तो उसकी मोनेटाइजेशन की संभावना कम हो सकती है इसलिए ध्यान रखें कि आप बिल्कुल ओरिजिनल वीडियो बनाएं।
यूट्यूब के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको 12 महीने में कम से कम 4000 वैलिड वॉच हॉर्स और 1000 सब्सक्राइबर्स होना चाहिए। अगर आप यूट्यूब शॉट्स के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो 90 दिन में 10 मिलियन वैलिड व्यूज होना जरूरी है। एक तरफ जहां यूट्यूब के द्वारा पॉलिसी में बदलाव करने से कुछ लोगों की परेशानियां बढ़ेगी वहां कई लोगों को यूट्यूब के इस नई पॉलिसी से फायदा होगा। आपको यूट्यूब के नए पॉलिसी का पालन करना चाहिए।