{"vars":{"id": "127470:4976"}}

सेमेस्टर द्वितीय व चतुर्थ परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, महाराजा गंगासिंह विवि ने परीक्षा शिड्यूल जारी किया

 

RNE BIKANER.

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की सेमेस्टर द्वितीय व चतुर्थ जून की परीक्षा को लेकर आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी गई है। 

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ बिट्ठल बिस्सा के अनुसार परीक्षा आवेदन 14 अगस्त से शुरू हुए है। आवेदन पत्र भरने से सम्बंधित विस्तृत दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है। 

विद्यार्थी 14 से 23 अगस्त तक सामान्य शुल्क, इसके बाद 28 अगस्त तक 100 रुपये विलंब शुल्क एवं 29 अगस्त से 31 अगस्त तक दो गुना विलंब शुल्क के साथ आवेदन भर सकेंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के बाद 5 दिन में सम्बंधित महाविधालय या परीक्षा केंद्र पर निर्धारित दस्तावेजों के साथ जमा कराना होगा।