{"vars":{"id": "127470:4976"}}

सहायक निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के लिए आवेदन 29 से, अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन 27 जनवरी तक कर सकेंगे

 

RNE Network.

कार्मिक विभाग ने राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर को विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 28 पदों पर अभ्यर्थना भेजी है। इन पदों के लिए आवेदन 29 दिसम्बर से आरम्भ होगा और अभ्यर्थी 27 जनवरी की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

 
आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार सहायक निदेशक - डीएनए डिवीजन के 8 व वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी - डीएनए डिवीजन के 12, सेरोलॉजी डिवीजन के 3, नारकोटिक्स डिवीजन के 1, बायोलॉजी डिवीजन के 2 तथा कैमेस्ट्री डिवीजन के 2 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, अन्य जानकारियां संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। ऑफलीन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।