डीएलएड परीक्षा आवेदन कल से शुरू, इस परीक्षा के लिए आवेदन 30 अगस्त तक भरे जा सकेंगे
Aug 17, 2025, 08:45 IST
RNE Bikaner.
शिक्षा विभाग में डीएलएड की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए ये महत्त्वपूर्ण सूचना है। कल से उनको अपनी परीक्षा के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा।
डीएलएड सामान्य व डीएलएड संस्कृत के द्वितीय वर्ष के आवेदन कल 18 अगस्त से लिये जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त है। परीक्षार्थी को निर्धारित शुल्क एवं आवेदन की हार्ड कॉपी सम्बंधित अध्ययनरत शिक्षा संस्थान एवं संस्था में जमा करवानी होगी। परीक्षा कार्यक्रम भी शिक्षा विभाग शीघ्र ही जारी करेगा।