सीबीएसई ने छात्रों का अपार आइडी लिंक किया अनिवार्य, सभी स्कूलों को दिए आदेश
Aug 15, 2025, 22:29 IST
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बड़ा निर्णय लिया है। सीबीएसई के निर्णय के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 से नौवीं और 11वीं के पंजीकरण तथा 10वीं-12वीं की लिस्ट आफ कैंडिडेट्स (एलओसी) में छात्रों का अपार आइडी लिंक करना अनिवार्य कर दिया है।
यह निर्णय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के तहत लिया गया है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक छात्र को आजीवन डिजिटल शैक्षणिक रिकार्ड उपलब्ध कराना है। बोर्ड के अनुसार, वर्तमान में पंजीकरण और एलओसी का डाटा मानकीकृत पहचान प्रणाली के बिना दर्ज किया जाता है,
जिससे डुप्लीकेट डाटा और सत्यापन में कठिनाई होती है। अपार आइडी के माध्यम से डाटा प्रबंधन में पारदर्शिता बढ़ेगी। सभी स्कूलों को निर्देशित किया जाएगा कि पंजीकरण से पहले छात्रों का अपार आइडी उपलब्ध कराया जाए, जिससे डाटा की सटीकता में सुधार होगा।